रांची : झारखंड पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने सरायकेला में 15 आईईडी बम बरामद (IED Bomb Found In Seraikela) किया है. कुचाई थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली. नक्सलियों द्वारा कडे रंगो पहाड़ी से डेढ़ किलोमीटर पश्चिम दिशा में जंगली रास्तों में 15 आईडी बम (15 IED bomb) लगाया गया था.
नक्सलियों ने बम को जमीन के अंदर छिपाकर लगाया था और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने नक्सली साजिश को नाकाम करते हुए 15 आईडी कुकर बम बरामद कर उसे नष्ट कर दिया. वहीं, पुलिस ने सरायकेला में आईडी कुकर बम बरामद होने के बाद नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है.
माओवादियों को धन मुहैया कराने के आरोप में कारोबारी गिरफ्तार
वहीं, एनआईए ने माओवादियों को धन मुहैया कराने के आरोप में कोलकाता से एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने बताया कि एनआईए की रांची इकाई के कर्मियों की एक टीम ने कोलकाता पुलिस की मदद से मंगलवार को साल्ट लेक के डीए ब्लॉक स्थित कारोबारी के घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार किया. एनआईए के एक अधिकारी ने कहा, 'यह व्यक्ति झारखंड के जमशेदपुर में व्यवसाय करता था और माओवादी समूहों को आर्थिक मदद मुहैया करा रहा था. हम पूछताछ के लिए उसे रांची ले जाएंगे.'
यह भी पढ़ें- भंडरिया के जंगल से टीपीसी उग्रवादी मुन्नू लोहार गिरफ्तार, सर्च अभियान में मिली कामयाबी