ETV Bharat / bharat

थर्ड रेलवे लाइन निर्माण स्थल पर नक्सलियों का हमला, कई वाहनों को जलाया, रेल परिचालन ठप - चंदवा थाना क्षेत्र

लातेहार में नक्सलियों ने तीसरी रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगी मशीनों को जला दिया है (Naxalite attack in latehar). इस हमले के बार रेलवे का परिचालन ठप हो गया है.

Naxalite attack in latehar
Naxalite attack in latehar
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 9:31 PM IST

लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के कटपुलिया के पास उग्रवादियों ने हमला बोला और तीसरी रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगी 6 से अधिक मशीनों को जला दिया है (Naxalite attack in latehar). वाहनों को जलाए जाने की घटना के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगभग 1 घंटे से रेलवे का परिचालन रोक दिया गया है.

ये भी पढ़ेंं: लातेहार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर

लेवी की मांग को लेकर उग्रवादियों के द्वारा लगातार तीसरे रेलवे निर्माण कार्य को बाधित करने का प्रयास किया जाता रहा है. मंगलवार की शाम भी हथियारबंद उग्रवादी चंदवा थाना क्षेत्र के कटपुलिया के पास हो रहे तीसरे रेल लाइन निर्माण कार्यस्थल के पास पहुंचे. यहां उन्होंने 6 से अधिक पोकलेन, जेसीबी समेत अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

Naxalite attack in latehar
नक्सलियों का पर्चा

जानकारी के अनुसार, जाता है कि लगभग 20 की संख्या में आए हथियारबंद नक्सलियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर अभियंता और कर्मियों को कब्जे में ले लिया. उसके बाद घटनास्थल पर खड़े वाहनों को आग लगा दी. हालांकि बाद में अभियंता को छोड़ दिया जाने की भी खबर है. नक्सलियों ने भाकपा माओवादी संगठन का एक पर्चा भी घटनास्थल पर छोड़ा है. जिसमें काम रोकने का आदेश दिया गया है. पुलिस फिलहाल जांच के बाद ही मामले के संबंध में कुछ कहने की बात कह रही है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास अब भी नक्सली जमे हुए हैं.


रेलवे लाइन निर्माण में लेवी को लेकर आक्रमक है नक्सली और अपराधी: तीसरे रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लेवी वसूलने के लिए नक्सली के साथ-साथ अपराधी संगठन भी काफी आक्रमक हैं. नक्सलियों के अलावा आपराधिक संगठन भी कई बार निर्माण कार्य स्थल पर जाकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस लगातार नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के कटपुलिया के पास उग्रवादियों ने हमला बोला और तीसरी रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगी 6 से अधिक मशीनों को जला दिया है (Naxalite attack in latehar). वाहनों को जलाए जाने की घटना के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगभग 1 घंटे से रेलवे का परिचालन रोक दिया गया है.

ये भी पढ़ेंं: लातेहार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर

लेवी की मांग को लेकर उग्रवादियों के द्वारा लगातार तीसरे रेलवे निर्माण कार्य को बाधित करने का प्रयास किया जाता रहा है. मंगलवार की शाम भी हथियारबंद उग्रवादी चंदवा थाना क्षेत्र के कटपुलिया के पास हो रहे तीसरे रेल लाइन निर्माण कार्यस्थल के पास पहुंचे. यहां उन्होंने 6 से अधिक पोकलेन, जेसीबी समेत अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

Naxalite attack in latehar
नक्सलियों का पर्चा

जानकारी के अनुसार, जाता है कि लगभग 20 की संख्या में आए हथियारबंद नक्सलियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर अभियंता और कर्मियों को कब्जे में ले लिया. उसके बाद घटनास्थल पर खड़े वाहनों को आग लगा दी. हालांकि बाद में अभियंता को छोड़ दिया जाने की भी खबर है. नक्सलियों ने भाकपा माओवादी संगठन का एक पर्चा भी घटनास्थल पर छोड़ा है. जिसमें काम रोकने का आदेश दिया गया है. पुलिस फिलहाल जांच के बाद ही मामले के संबंध में कुछ कहने की बात कह रही है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास अब भी नक्सली जमे हुए हैं.


रेलवे लाइन निर्माण में लेवी को लेकर आक्रमक है नक्सली और अपराधी: तीसरे रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लेवी वसूलने के लिए नक्सली के साथ-साथ अपराधी संगठन भी काफी आक्रमक हैं. नक्सलियों के अलावा आपराधिक संगठन भी कई बार निर्माण कार्य स्थल पर जाकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस लगातार नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.