ETV Bharat / bharat

बीजापुर में विस्फोटक के साथ नक्सली गिरफ्तार - थाना बासागुड़ा

Bijapur crime news बीजापुर में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रखा है.इसी कड़ी में पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. Naxalite incident in Chhattisgarh इनके पास से पुलिस से विस्फोटक सामग्री भी जब्त की है.Bijapur Naxalite arrested

Naxalite arrested with explosives in Bijapur
बीजापुर में विस्फोटक के साथ नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 7:42 PM IST

बीजापुर : जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना बासागुड़ा से जिला बल एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी पुसबाका की ओर निकली थी. अभियान के दौरान पुसबाका नाला के पास से 03 नक्सली सहयोगियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार ताती सोमलू ,पूनेम राजू और पोट्टाम भीमा नक्सलियों के साथ मिलकर काम करते है. इनके पास से पुलिस ने विस्फोटक सामग्री भी जब्त की है. (Naxalite arrested with explosives in Bijapur)

आरोपियों के पास मिले विस्फोट सामग्री : Naxalite incident in Chhattisgarh तीनों के पास रखे थैले की तलाशी में 11 नग जिलेटीन, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज और इलेक्ट्रिक तार बरामद किया गया. विस्फोटक सामग्री के परिवहन के सबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर थाना बासागुड़ा में कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है .Bijapur Naxalite arrested

ये भी पढ़ें- बीजापुर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से नक्सली गिरफ्तार

इससे पहले भी कई नक्सलियों की हुई है गिरफ्तारी : 9 नवंबर को भी बीजापुर जिले के अंतर्गत अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 04 नक्सलियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली आगजनी, रोड जाम करने जैसी घटनाओं में भी शामिल रह चुके हैं. थाना बासागुड़ा से डीआरजी, थाना एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी बलम नेण्ड्रा की ओर निकली थी,अभियान के दौरान संयुक्त पार्टी द्वारा बलम नेण्ड्रा के जंगल से जीडी नाला के पास विस्फोटक सहित दो नक्सलियों कारम लच्छू उर्फ नेती उर्फ सुबन्ना और बंजामी हुंगा को गिरफ्तार किया. तलाशी में इनके पास रखे थैले से 08 नग जिलेटिन, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, बरामद किया गया था. वहीं एक अन्य कार्रवाई में पुलिस पार्टी ने गुटटूम नाला के पास से 02 नक्सलियों कारम मासा एवं हुंगा कवासी को गिरफ्तार किया था. जो थाना आवापल्ली क्षेत्रान्तर्गत 24 मार्च 2022 को मुरदण्डा दुर्गा मंदिर के पास सड़क निर्माण कार्य में लगी टिप्पर वाहन में आगजनी की घटना में शामिल थे.Bijapur crime news

बीजापुर : जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना बासागुड़ा से जिला बल एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी पुसबाका की ओर निकली थी. अभियान के दौरान पुसबाका नाला के पास से 03 नक्सली सहयोगियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार ताती सोमलू ,पूनेम राजू और पोट्टाम भीमा नक्सलियों के साथ मिलकर काम करते है. इनके पास से पुलिस ने विस्फोटक सामग्री भी जब्त की है. (Naxalite arrested with explosives in Bijapur)

आरोपियों के पास मिले विस्फोट सामग्री : Naxalite incident in Chhattisgarh तीनों के पास रखे थैले की तलाशी में 11 नग जिलेटीन, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज और इलेक्ट्रिक तार बरामद किया गया. विस्फोटक सामग्री के परिवहन के सबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर थाना बासागुड़ा में कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है .Bijapur Naxalite arrested

ये भी पढ़ें- बीजापुर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से नक्सली गिरफ्तार

इससे पहले भी कई नक्सलियों की हुई है गिरफ्तारी : 9 नवंबर को भी बीजापुर जिले के अंतर्गत अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 04 नक्सलियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली आगजनी, रोड जाम करने जैसी घटनाओं में भी शामिल रह चुके हैं. थाना बासागुड़ा से डीआरजी, थाना एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी बलम नेण्ड्रा की ओर निकली थी,अभियान के दौरान संयुक्त पार्टी द्वारा बलम नेण्ड्रा के जंगल से जीडी नाला के पास विस्फोटक सहित दो नक्सलियों कारम लच्छू उर्फ नेती उर्फ सुबन्ना और बंजामी हुंगा को गिरफ्तार किया. तलाशी में इनके पास रखे थैले से 08 नग जिलेटिन, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, बरामद किया गया था. वहीं एक अन्य कार्रवाई में पुलिस पार्टी ने गुटटूम नाला के पास से 02 नक्सलियों कारम मासा एवं हुंगा कवासी को गिरफ्तार किया था. जो थाना आवापल्ली क्षेत्रान्तर्गत 24 मार्च 2022 को मुरदण्डा दुर्गा मंदिर के पास सड़क निर्माण कार्य में लगी टिप्पर वाहन में आगजनी की घटना में शामिल थे.Bijapur crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.