MP Chunav 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज से महज 15 दिन बचे हैं, लेकिन इसके पहले एक बार फिर बालाघाट में नक्सली सक्रिय हो गए हैं. दरअसल बालाघाट के लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत भक्कुटोला गांव में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात नक्सलियों ने एक पूर्व सरपंच को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल बालाघाट के एएसपी विजय डावर ने घटना की पुष्टि की है.
बालाघाट में नक्सलियों ने पर्चा चिपकाकर दी धमकी : जानकारी के मुताबिक लांजी थाना क्षेत्र के भक्कुटोला में पूर्व सरपंच शंकर पंद्रे को नक्सलियों ने मुखबिरी करने के शक में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही हैं. वहीं हत्या के बाद नक्सलियों ने स्कूल की दीवार पर एक नोटिस भी चिपकाया, जिसमें पुलिस का मुखबिर बनने वालों को धमकी दी गई है. जीआरबी डिविजन कमेटी के नाम से चिपकाए गए नोटिस में लिखा है कि "पुलिस मुखबिरी करने वाले को मौत की सजा दी जाएगी और उसके परिवार को भी इस क्षेत्र से बाहर निकाल दिया जाएगा. अगर किसी ने पुलिस को जानकारी दी तो उसके साथ भी पूर्व सरपंच शंकर पंद्रे जैसा सलूक किया जाएगा."
जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल मामले में बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ की कहना है कि, "जानकारी मिली थी कि शंकर पंद्रे नामक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम जांच कर रही है. फिलहाल घटनास्थल के चारों तरफ एरिया डोमिनेशन और सर्चिंग जारी है."
इन खबरों को भी पढ़िए: |
एमपी में 17 नवंबर को है वोटिंग: बता दें कि मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, सुबह 7 से शाम 6 बजे का समय रखा गया है. लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र जैसे- मंडला, डिंडोरी और बालाघाट की कुछ विधानसभाओं में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होगा, इसकी अधिसूचना भारत निर्वाचन आयोग ने पहले ही जारी कर दी है.