ETV Bharat / bharat

समीर के नाम पर मलिक का नया 'सर्टिफिकेट,' कहा- वानखेड़े ने पहली पत्नी के रिश्तेदार को फंसाया

समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक ने नया आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वानखेड़े ने पहली पत्नी के रिश्तेदार को मादक पदार्थ के मामले में गलत तरीके से फंसाया. पढ़ें पूरी खबर...

Nawab Malik
Nawab Malik
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 5:16 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के विरुद्ध ताजा आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वानखेड़े ने अपनी पहली पत्नी के रिश्तेदार को मादक पदार्थ के एक मामले में गलत तरीके से फंसाया ताकि उसका परिवार अधिकारी के खिलाफ न बोल सके.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता मलिक ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वानखेड़े ने भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी के बेटे को भी मादक पदार्थ के मामले में फंसाया और उसे गिरफ्तार करवाया.

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के नाम के साथ दाऊद जुड़ा है, इस दावे के समर्थन में प्रमाण पत्र भी जारी किया है. मलिक का दावा है कि 27 जून, 1986 को जारी हाईस्कूल के प्रमाण पत्र में समीर के नाम के साथ दाऊद जुड़ा है. मलिक ने जो प्रमाण पत्र जारी किया है, इसमें छात्र का नाम वानखेड़े समीर दाऊद और धर्म इस्लाम लिखा गया है.

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के नाम पर दावे के समर्थन में प्रमाण पत्र जारी किया
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के नाम पर दावे के समर्थन में प्रमाण पत्र जारी किया

मलिक ने कहा कि आईपीएस अधिकारी के साथ वानखेड़े का कोई विवाद था जिसके चलते उन्होंने ऐसा किया. मलिक ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राकांपा सदस्य अनिल देशमुख का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर उन्हें फंसाया गया.

देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया था और अभी वह न्यायिक हिरासत में हैं. बुधवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भी कहा था कि देशमुख के साथ अन्याय हो रहा है. मलिक ने भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी वानखेड़े के विरुद्ध आरोप लगाने का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रखा.

पढ़ें :- Nawab Malik vs Sameer Wankhede: एक्ट्रेस पत्नी क्रांति वानखेड़े बोलीं- मिल रही जलाने की धमकी

वानखेड़े अपनी पहली पत्नी शबाना कुरैशी को 2016 में तलाक दे चुके हैं और उन्होंने अभिनेत्री क्रांति रेडकर से 2017 में शादी की थी. मंत्री ने कहा, 'वानखेड़े ने सोचा कि उनकी पहली पत्नी उनके खिलाफ बोल सकती है इसलिए उन्होंने मादक पदार्थ बेचने वाले एक व्यक्ति के जरिये ड्रग्स रखवाया और उसके (पहली पत्नी) रिश्तेदार को राज्य पुलिस के नारकोटिक्स रोधी प्रकोष्ठ द्वारा गिरफ्तार करवा दिया.'

मलिक ने कहा, 'उनकी पहली पत्नी को धमकी दी गई थी कि अगर उन्होंने वानखेड़े के खिलाफ बोला तो पूरे परिवार को मादक पदार्थ बेचने के अपराध में गिरफ्तार कर लिया जाएगा.' पिछले महीने एक क्रूज पर एनसीबी के छापा पड़ने के बाद से मलिक वानखेड़े पर हमला बोलते रहे हैं.

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के विरुद्ध ताजा आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वानखेड़े ने अपनी पहली पत्नी के रिश्तेदार को मादक पदार्थ के एक मामले में गलत तरीके से फंसाया ताकि उसका परिवार अधिकारी के खिलाफ न बोल सके.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता मलिक ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वानखेड़े ने भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी के बेटे को भी मादक पदार्थ के मामले में फंसाया और उसे गिरफ्तार करवाया.

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के नाम के साथ दाऊद जुड़ा है, इस दावे के समर्थन में प्रमाण पत्र भी जारी किया है. मलिक का दावा है कि 27 जून, 1986 को जारी हाईस्कूल के प्रमाण पत्र में समीर के नाम के साथ दाऊद जुड़ा है. मलिक ने जो प्रमाण पत्र जारी किया है, इसमें छात्र का नाम वानखेड़े समीर दाऊद और धर्म इस्लाम लिखा गया है.

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के नाम पर दावे के समर्थन में प्रमाण पत्र जारी किया
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के नाम पर दावे के समर्थन में प्रमाण पत्र जारी किया

मलिक ने कहा कि आईपीएस अधिकारी के साथ वानखेड़े का कोई विवाद था जिसके चलते उन्होंने ऐसा किया. मलिक ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राकांपा सदस्य अनिल देशमुख का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर उन्हें फंसाया गया.

देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया था और अभी वह न्यायिक हिरासत में हैं. बुधवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भी कहा था कि देशमुख के साथ अन्याय हो रहा है. मलिक ने भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी वानखेड़े के विरुद्ध आरोप लगाने का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रखा.

पढ़ें :- Nawab Malik vs Sameer Wankhede: एक्ट्रेस पत्नी क्रांति वानखेड़े बोलीं- मिल रही जलाने की धमकी

वानखेड़े अपनी पहली पत्नी शबाना कुरैशी को 2016 में तलाक दे चुके हैं और उन्होंने अभिनेत्री क्रांति रेडकर से 2017 में शादी की थी. मंत्री ने कहा, 'वानखेड़े ने सोचा कि उनकी पहली पत्नी उनके खिलाफ बोल सकती है इसलिए उन्होंने मादक पदार्थ बेचने वाले एक व्यक्ति के जरिये ड्रग्स रखवाया और उसके (पहली पत्नी) रिश्तेदार को राज्य पुलिस के नारकोटिक्स रोधी प्रकोष्ठ द्वारा गिरफ्तार करवा दिया.'

मलिक ने कहा, 'उनकी पहली पत्नी को धमकी दी गई थी कि अगर उन्होंने वानखेड़े के खिलाफ बोला तो पूरे परिवार को मादक पदार्थ बेचने के अपराध में गिरफ्तार कर लिया जाएगा.' पिछले महीने एक क्रूज पर एनसीबी के छापा पड़ने के बाद से मलिक वानखेड़े पर हमला बोलते रहे हैं.

Last Updated : Nov 18, 2021, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.