रांची : झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले नौसेना अधिकारी सूरज कुमार को चेन्नई से अगवा कर पालघर में जिंदा जला दिया गया. वह शुक्रवार को जख्मी हालत में मिले थे. बाद में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, सूरज कुमार दुबे को बदमाशों ने चेन्नई एयरपोर्ट के पास से अगवा कर लिया था. इसके बाद उन्हें तीन दिनों तक एक अज्ञात स्थान पर बंधक बनाकर रखा गया. बदमाशों ने नौसेना अधिकारी से 10 लाख की फिरौती मांगी थी, पैसे नहीं मिलने पर अपराधियों ने सूरज कुमार को पालघर के जंगल में ले जाकर उनपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी.
जिससे सूरज कुमार बुरी तरह झुलस गए. एक स्थानीय निवासी की उन पर नजर पड़ी तो उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सूरज कुमार को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां सूरज ने पुलिस को अपहरण की घटना के बारे में बताया.
अस्पताल में तोड़ा दम
सूरज की हालत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मुंबई रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.
पढ़ें- भारतीय मछुआरों की डूबी नौका से श्रीलंकाई नौसेना ने चार शव बरामद किए
पुलिस ने दर्ज किया केस
पालघर जिले के एसपी दत्तात्रय शिंदे ने बताया कि नौसेना अधिकारी की पहचान सूरज कुमार दुबे के रूप में हुई है, जो झारखंड के पलामू के निवासी थे. तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है.