ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : रायगड के उरण बेस कैंप से नौसेना अधिकारी लापता, उच्चस्तरीय जांच की मांग

महाराष्ट्र के रायगड जिले के करंजा द्वीप से नौसेना का एक अधिकारी चार दिन से लापता हैं. परिजनों ने नौसेन के द्वारा सहयोग नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है.

naval officer missing
नौसेना अधिकारी लापता
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 7:09 PM IST

रायगड (महाराष्ट्र) : जिले के उरण तालुका के करंजा द्वीप से नौसेना का एक अधिकारी चार दिन से लापता है. वहीं लापता अधिकारी विशाल महेश कुमार के परिजनों ने नौसेना पर उचित सहयोग नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है. साथ ही परिजनों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

बताया जाता है कि करंजा द्वीप में नौसेना के बेस कैंप में कार्यरत 22 वर्षीय नौसेना के अधिकारी विशाल महेश कुमार 3 नवंबर को उस समय लापता हो गए थे जब वह नेवी बेस कैंप से उरण शहर के स्वीमिंग पूल में तैरने के लिए आए थे. इस संबंध में परिजनों का कहना है नौसेना के द्वारा उचित सहयोग नहीं दिया जा रहा है और मामले को लेकर उनकी गतिविधियां भी संदिग्ध हैं.

रायगड के उरण बेस कैंप से नौसेना अधिकारी लापता

परिजनों ने कहा कि इस बारे में नौसेना के द्वारा उचित जवाब नहीं दिए गए हैं, इस वजह से संशय हो रहा है. बता दें कि लापता विशाल महेश कुमार नौसेना में रसोइया के रूप में कार्यरत हैं और नौसेना के द्वारा इस संबंध में गुमशुदगी की कोई शिकायत भी नहीं दर्ज कराई गई है. परिजनों ने स्वीमिंग पूल पर खड़ी विशाल की बाइक को नौसेना के द्वारा छीन लिए जाने के साथ ही विशाल के बारे में पूछे जाने पर उसका जवाब देने से कतराने, विशाल के लापता होने के बाद चीफ ऑफिसर और विशाल के दोस्त के अचानक छुट्टी पर चले जाने आदि प्रश्नों का विशाल के परिजनों को जवाब नहीं मिला है.

विशाल के लापता होने के चार दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं विशाल के माता-पिता ने मांग की है कि अगर विशाल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती है तो वे आत्मदाह कर लेंगे.

ये भी पढ़ें - हिंद महासागर क्षेत्र में प्रवेश करने वाले चीनी पोत की निगरानी कर रही है भारतीय नौसेना

रायगड (महाराष्ट्र) : जिले के उरण तालुका के करंजा द्वीप से नौसेना का एक अधिकारी चार दिन से लापता है. वहीं लापता अधिकारी विशाल महेश कुमार के परिजनों ने नौसेना पर उचित सहयोग नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है. साथ ही परिजनों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

बताया जाता है कि करंजा द्वीप में नौसेना के बेस कैंप में कार्यरत 22 वर्षीय नौसेना के अधिकारी विशाल महेश कुमार 3 नवंबर को उस समय लापता हो गए थे जब वह नेवी बेस कैंप से उरण शहर के स्वीमिंग पूल में तैरने के लिए आए थे. इस संबंध में परिजनों का कहना है नौसेना के द्वारा उचित सहयोग नहीं दिया जा रहा है और मामले को लेकर उनकी गतिविधियां भी संदिग्ध हैं.

रायगड के उरण बेस कैंप से नौसेना अधिकारी लापता

परिजनों ने कहा कि इस बारे में नौसेना के द्वारा उचित जवाब नहीं दिए गए हैं, इस वजह से संशय हो रहा है. बता दें कि लापता विशाल महेश कुमार नौसेना में रसोइया के रूप में कार्यरत हैं और नौसेना के द्वारा इस संबंध में गुमशुदगी की कोई शिकायत भी नहीं दर्ज कराई गई है. परिजनों ने स्वीमिंग पूल पर खड़ी विशाल की बाइक को नौसेना के द्वारा छीन लिए जाने के साथ ही विशाल के बारे में पूछे जाने पर उसका जवाब देने से कतराने, विशाल के लापता होने के बाद चीफ ऑफिसर और विशाल के दोस्त के अचानक छुट्टी पर चले जाने आदि प्रश्नों का विशाल के परिजनों को जवाब नहीं मिला है.

विशाल के लापता होने के चार दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं विशाल के माता-पिता ने मांग की है कि अगर विशाल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती है तो वे आत्मदाह कर लेंगे.

ये भी पढ़ें - हिंद महासागर क्षेत्र में प्रवेश करने वाले चीनी पोत की निगरानी कर रही है भारतीय नौसेना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.