ETV Bharat / bharat

दुबई एक्सपो में भारतीय मंडप में नवरात्रि उत्सव की धूम - Navratri celebrations at Indian pavilion at Dubai Expo

दुबई एक्सपो-2020 में भारतीय मंडप ने नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव की शुरुआत करते हुए संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया. एक्सपो में 192 देशों ने हिस्सा लिया है और पहले 10 दिनों में 410000 लोग यहां आए.

Expo
Expo
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 6:37 PM IST

दुबई : दुबई एक्सपो-2020 में भारतीय मंडप ने नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव की शुरुआत करते हुए संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया. गायक और लोकप्रिय भारतीय संगीत रियलिटी शो सा रे गा मा के विजेता सुधांशु राज ने इंडिया पवेलियन में अपनी शानदार प्रस्तुति से समां बांध दिया.

नवरात्रि का त्योहार नौ रातों तक चलता है और इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है. इंडिया पवेलियन के निदेशक गुनीवा चड्ढा ने कहा कि वह व्यापक पैमाने पर दर्शकों के बीच त्योहार की भावना को साझा करना चाहते थे.

एक्सपो 2020 दुबई प्राधिकारियों की ओर से जारी बयान में चड्ढा को यह कहते हुए उद्धृत किया गया कि भारत में त्योहार की धूम है और यहां के आंगतुकों का परिचय भी उस संस्कृति से कराते हुए हम यहां उसका उत्सव मना रहे हैं.

भारत का चार मंजिला पंडाल यहां आयुर्वेद, योग, अंतरिक्ष कार्यक्रम और तेजी से बढ़ती 2.5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के मिश्रण के साथ आगंतुकों को लुभाने का वादा करता है. एक्सपो 2020 दुबई छह महीने तक चलने वाला कार्यक्रम है और इसकी शुरुआत एक अक्टूबर को हुई. यह पहले दस दिनों में 411768 टिकट धारक आगंतुकों का स्वागत कर चुका है.

यह भी पढ़ें-दुबई एक्सपो : पीयूष गोयल ने की बीएपीएस मंदिर के 3डी मॉडल की तारीफ

एक्सपो 2020 दुबई, 31 मार्च 2022 तक चलेगा. जिसमें आगंतुकों के लिए 200 मंडप हैं. प्रत्येक स्थान पर आकर्षण के अलावा, पैनल चर्चा और सांस्कृतिक प्रदर्शन के साथ कई दैनिक कार्यक्रम होते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

दुबई : दुबई एक्सपो-2020 में भारतीय मंडप ने नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव की शुरुआत करते हुए संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया. गायक और लोकप्रिय भारतीय संगीत रियलिटी शो सा रे गा मा के विजेता सुधांशु राज ने इंडिया पवेलियन में अपनी शानदार प्रस्तुति से समां बांध दिया.

नवरात्रि का त्योहार नौ रातों तक चलता है और इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है. इंडिया पवेलियन के निदेशक गुनीवा चड्ढा ने कहा कि वह व्यापक पैमाने पर दर्शकों के बीच त्योहार की भावना को साझा करना चाहते थे.

एक्सपो 2020 दुबई प्राधिकारियों की ओर से जारी बयान में चड्ढा को यह कहते हुए उद्धृत किया गया कि भारत में त्योहार की धूम है और यहां के आंगतुकों का परिचय भी उस संस्कृति से कराते हुए हम यहां उसका उत्सव मना रहे हैं.

भारत का चार मंजिला पंडाल यहां आयुर्वेद, योग, अंतरिक्ष कार्यक्रम और तेजी से बढ़ती 2.5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के मिश्रण के साथ आगंतुकों को लुभाने का वादा करता है. एक्सपो 2020 दुबई छह महीने तक चलने वाला कार्यक्रम है और इसकी शुरुआत एक अक्टूबर को हुई. यह पहले दस दिनों में 411768 टिकट धारक आगंतुकों का स्वागत कर चुका है.

यह भी पढ़ें-दुबई एक्सपो : पीयूष गोयल ने की बीएपीएस मंदिर के 3डी मॉडल की तारीफ

एक्सपो 2020 दुबई, 31 मार्च 2022 तक चलेगा. जिसमें आगंतुकों के लिए 200 मंडप हैं. प्रत्येक स्थान पर आकर्षण के अलावा, पैनल चर्चा और सांस्कृतिक प्रदर्शन के साथ कई दैनिक कार्यक्रम होते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.