चंडीगढ़ : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Congress leader Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Punjab Pradesh Congress Committee) के प्रमुख सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) से आज (शनिवार) मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू के कांग्रेस की राज्य इकाई का अगला अध्यक्ष बनने की अटकलें तेज हैं.
सोनिया गांधी के अवास 10 जनपथ से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही पंजाब कांग्रेस की खटपट खत्म होने वाली है. इस बारे में आज फैसला हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का चीफ बनाया जाएगा, जबकि उनके साथ चार कार्यकारी अध्यक्षों की भी नियुक्ति की जाएगी.
-
Congress leader Navjot Singh Sidhu met Punjab Congress chief Sunil Jakhar at his residence in Panchkula, Haryana earlier today. https://t.co/t43HrBatez pic.twitter.com/vpt1kU8oNJ
— ANI (@ANI) July 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congress leader Navjot Singh Sidhu met Punjab Congress chief Sunil Jakhar at his residence in Panchkula, Haryana earlier today. https://t.co/t43HrBatez pic.twitter.com/vpt1kU8oNJ
— ANI (@ANI) July 17, 2021Congress leader Navjot Singh Sidhu met Punjab Congress chief Sunil Jakhar at his residence in Panchkula, Haryana earlier today. https://t.co/t43HrBatez pic.twitter.com/vpt1kU8oNJ
— ANI (@ANI) July 17, 2021
वहीं, इस बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu), कुलबीर सिंह जीरा (Kulbir Singh Zira) और अमरिंदर सिंह राजा (Amarinder Singh Raja) सहित पार्टी विधायकों के साथ पटियाला में अपने आवास (reaches his residence in Patiala) पर पहुंचे.
यह मुलाकात आधे घंटे से ज्यादा समय तक चली और इसके बाद सिद्धू ने जाखड़ को बड़ा भाई और मार्गदर्शक बताया. वहीं, जाखड़ ने सिद्धू को सक्षम व्यक्ति करार दिया.
एक सहयोगी ने बताया कि सिद्धू पटियाला स्थित अपने आवास से निकले और क़रीब 65 किलोमीटर की यात्रा कर क़रीब 10 बजकर 45 मिनट पर जाखड़ के पंचकूला स्थित आवास पहुंचे.
पढ़ें- रावत से भेंट के बाद अमरिंदर ने कहा- आलाकमान का फैसला सबको होगा स्वीकार
यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब सिद्धू और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Chief Minister Amarinder Singh) के बीच मतभेद को लेकर पंजाब कांग्रेस इकाई में घमासान जारी है. शुक्रवार को सिद्धू ने नई दिल्ली में पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की.
इस बैठक में एआईसीसी के महासचिव और कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत और कांग्रेस नेता राहुल गांधी मौजूद थे. सूत्रों ने बताया कि सिद्धू को पार्टी में अहम पद दिए जाने की खबरों से अमरिंदर सिंह नाराज हैं और उन्होंने इस घटनाक्रम पर आपत्ति जताते हुए सोनिया गांधी को पत्र लिखा है.
(भाषा)