जालंधर: सभी ने नवजोत सिंह सिद्धू को जमीन पर छक्के मारते, सियासी मंच पर बोलते और कपिल शर्मा के शो में जोर-जोर से हंसते हुए देखा होगा. लेकिन अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को जेल में क्लर्क की नौकरी दी गई है. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनको उस समय कई सलाहकार और उन के काम के लिए स्टाफ की एक फ़ौज मिली हुई थी. अब वह खुद जेल के अंदर जेल की फाइलों का हिसाब- किताब रखेंगे.
सुरक्षा के मद्देनजर सौंपा गया यह काम: नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की कैद की सजा सुनायी गयी. इसके बाद उन्होंने पटियाला अदालत में आत्म समर्पण किया. बाद में उन्हें पटियाला जेल में भेज दिया गया. जेल में नवजोत सिंह सिद्धू को क्लर्क का काम सौंपा गया है. बता दें कि सिद्धू को यह काम उन के सुरक्षा के मद्देनज़र सौंपा गया है जिससे उनको बैरक नंबर 10 से बाहर न आना पड़े जिस में उन रखा गया है.
ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने 1988 रोड रेज मामले में नवजोत सिद्धू को 1 साल की सजा सुनाई
काबिलियत के मुताबिक मिला काम: पटियाला जेल के अधिकारी मनजीत सिंह टिवाना के मुताबिक सिद्धू को यह काम उनकी काबिलियत के मुताबिक और पढ़ाई लेखन के अनुसार दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि सिद्धू को इस काम के लिए अपनी बैरक से बाहर नहीं आना पड़ेगा बल्कि उनके काम के लिए सभी फाइलें बैरक में ही पहुंचा दी जाएंगी. अब यह सिद्धू पर निर्भर करता है कि वह एक दिन में कितना काम करना चाहते हैं.उन्हें काम के बदले पैसा दिया जाएगा. माना जा रहा था कि सिद्धू को जेल के अंदर किसी फैक्ट्री या फर्नीचर का काम सौंपा जायेगा. लेकिन उन की काबिलियत और पढ़ाई साथ- साथ उन की सुरक्षा के मद्देनजर उनको इस काम से दूर रखा गया है. सिद्धू को इस काम के लिए समय का पाबंद नहीं किया गया बल्कि वह अपनी मर्ज़ी के हिसाब के साथ वह काम कर सकते हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू का डाइट चार्ट: सिद्धू का डाइट चार्ट तैयार कर दिया गया है. डाक्टरों के पैनल की रिपोर्ट अनुसार अदालत ने जेल प्रशासन सिद्धू को भोजन देने का निर्देश दिया है.