ETV Bharat / bharat

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की सरकार से मांग, कहा- 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को हर महीने दें फ्री राशन के साथ 5 हजार - प्रवासी मजदूर की संख्या

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने सरकार से आग्रह किया कि बिना राशन कार्ड वाले 8 करोड़ से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को जुलाई से दिसंबर तक मुफ्त राशन दिया जाए. उनके बैंक खाते में हर महीने जुलाई से दिसंबर तक 5-5 हजार रुपए डाले जाए.

KN Tripathi
केएन त्रिपाठी
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 6:57 PM IST

नई दिल्ली। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC) के अध्यक्ष केएन त्रिपाठी ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी समाप्त नहीं हुई है. इसकी जल्द तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है. उन्होंने कहा कि देश में अगर तीसरी लहर आई तो फिर लॉकडाउन लग सकता है.

  • देश में कोरोना से सबसे ज्यादा मजदूर प्रभावित

मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना संकट में सबसे ज्यादा प्रभावित प्रवासी मजदूर हुए हैं. दूसरी लहर के बाद यह लोग तबाह हो गए हैं. इनका कामकाज ठप पड़ा है. उन्होंने आगे कहा कि देश में आठ करोड़ से ज्यादा ऐसे प्रवासी मजदूर हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, लिहाजा इन लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत मुफ्त राशन भी नहीं मिल पा रहा है.

केएन त्रिपाठी
  • मजदूरों को फ्री राशन दे सरकार

उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि बिना राशन कार्ड वाले 8 करोड़ से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को जुलाई से दिसंबर तक मुफ्त राशन दिया जाए. त्रिपाठी ने आगे कहा, केंद्र सरकार से मेरी यह भी मांग है कि आठ करोड़ से ज्यादा प्रवासी मजदूरों के बैंक खाते में हर महीने जुलाई से दिसंबर तक 5-5 हजार रुपए डाले जाए. यह जरुरी है ताकि अन्न का संकट उनके सामने खड़ा न हो और उनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा खराब न हो.

कोरोना टीके को लेकर कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग

  • राशन कार्ड धारकों को नवंबर 2021 तक मिलेगा फ्री अनाज

गौरतलब है कि 'राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना' (NFSA) के तहत 80 करोड़ लाभार्थियों जिसमें प्रवासी मजदूर, गरीब और अन्य जरुरतमंद लोग शामिल हैं उन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत कोरोना संकट में मई 2021 से ही प्रति माह पांच किलो प्रति यूनिट राशन मुफ्त में दिया जा रहा है. नवंबर 2021 तक राशन दिया जाएगा. राशनकार्ड धारकों को ही PMGKAY के तहत यह फ्री अनाज मिल रहा है.

नई दिल्ली। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC) के अध्यक्ष केएन त्रिपाठी ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी समाप्त नहीं हुई है. इसकी जल्द तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है. उन्होंने कहा कि देश में अगर तीसरी लहर आई तो फिर लॉकडाउन लग सकता है.

  • देश में कोरोना से सबसे ज्यादा मजदूर प्रभावित

मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना संकट में सबसे ज्यादा प्रभावित प्रवासी मजदूर हुए हैं. दूसरी लहर के बाद यह लोग तबाह हो गए हैं. इनका कामकाज ठप पड़ा है. उन्होंने आगे कहा कि देश में आठ करोड़ से ज्यादा ऐसे प्रवासी मजदूर हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, लिहाजा इन लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत मुफ्त राशन भी नहीं मिल पा रहा है.

केएन त्रिपाठी
  • मजदूरों को फ्री राशन दे सरकार

उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि बिना राशन कार्ड वाले 8 करोड़ से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को जुलाई से दिसंबर तक मुफ्त राशन दिया जाए. त्रिपाठी ने आगे कहा, केंद्र सरकार से मेरी यह भी मांग है कि आठ करोड़ से ज्यादा प्रवासी मजदूरों के बैंक खाते में हर महीने जुलाई से दिसंबर तक 5-5 हजार रुपए डाले जाए. यह जरुरी है ताकि अन्न का संकट उनके सामने खड़ा न हो और उनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा खराब न हो.

कोरोना टीके को लेकर कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग

  • राशन कार्ड धारकों को नवंबर 2021 तक मिलेगा फ्री अनाज

गौरतलब है कि 'राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना' (NFSA) के तहत 80 करोड़ लाभार्थियों जिसमें प्रवासी मजदूर, गरीब और अन्य जरुरतमंद लोग शामिल हैं उन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत कोरोना संकट में मई 2021 से ही प्रति माह पांच किलो प्रति यूनिट राशन मुफ्त में दिया जा रहा है. नवंबर 2021 तक राशन दिया जाएगा. राशनकार्ड धारकों को ही PMGKAY के तहत यह फ्री अनाज मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.