ETV Bharat / bharat

राष्ट्रीय बालिका दिवस : सृष्टि बनेंगी उत्तराखंड की एक दिन की CM

नेशनल गर्ल चाइल्ड डे या राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाने की परंपरा है. महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस हमें बच्चियों के प्रति समाज में फैले असमानताओं और भेदभाव को समाप्त करने का संदेश देता है. आज देश भर में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है.

National Girl Day
राष्ट्रीय बालिका दिवस
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 8:00 AM IST

Updated : Jan 24, 2021, 9:21 AM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य देश की आधी आबादी को भी समान अधिकार दिलाने का है, कुरूतियों को मिटाने का है और उन्हें शिक्षित करने के लिए समाज में जागरूकता फैलाने का है. लड़कियों को समान अधिकार, उनको सहयोग देना और सुविधाओं को मुहैया कराना है. भारत में लड़कियों और लड़कों में भेदभाव के प्रति जागरूक करना भी इस दिन को मनाने का मकसद है. आज देश भर में बालिका दिवस मनाया जा रहा है. कई राज्यों में इस अवसर कई प्रकार के कार्यक्रम और बालिका सम्मान के विकास में नये कदम उठाये जा रहे हैं.

National Girl Day
उत्तराखंड की एक दिन की सीएम बनेंगीं सृष्टि

उत्तराखंड में एक दिन की सीएम बनीं सृष्टि
24 जनवरी यानी आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है. बालिका दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के इतिहास को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, जिसके साथ ही नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. खासकर उत्तराखंड की सृष्टि गोस्वामी के लिए बाल दिवस खास होने वाला है. प्रदेश में बालिका दिवस के मौके पर सृष्टि गोस्वामी को एक दिन के लिए बाल मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. उत्तराखंड बाल विधानसभा की बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी विधानसभा में प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगी. इसके साथ ही इस मौके पर विभागों के अधिकारी विभिन्न योजनाओं पर पांच पांच मिनट का प्रेजेंटेशन भी देंगे.

उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगीं सृष्टि
24 जनवरी यानी आज विधानसभा के कक्ष नंबर 120 में बाल विधानसभा आयोजित की जाएगी. सृष्टि गोस्वामी दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक विधानसभा में बाल मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री के रूप में कार्यों की समीक्षा करेंगी. जिसमें एक दर्जन विभाग अपनी प्रस्तुति देंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से सृष्टि को यह अवसर दिया गया है. साथ ही इस बाबत उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने इस मामले में मुख्य सचिव ओमप्रकाश को एक पत्र भी प्रेषित किया. बतौर मुख्यमंत्री की भूमिका में सृष्टि उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी. साथ ही इस मौके पर विभागों के अधिकारी विभिन्न योजनाओं पर पांच मिनट का प्रेजेंटेशन भी देंगे.

सृष्टि के पिता प्रवीण चलाते हैं दुकान
बता दें कि सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी दौलतपुर में ही एक छोटी सी दुकान चलाते हैं जबकि, सृष्टि की मां सुधा गोस्वामी एक गृहणी हैं. एक दिन की सीएम सृष्टि गोस्वामी को 2018 में बाल विधान सभा संगठन में बाल विधायक भी चुना गया था.

पढ़ें- छह साल की मिराया ने बालिका सुरक्षा पर दिया संदेश, वीडियो वायरल

गौरवांवित महसूस कर रहे हैं सृष्टि के माता-पिता
सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी का कहना है कि वह बहुत गौरवांवित महसूस कर रहे हैं. उनकी बेटी ऐसा मुकाम हासिल करने जा रही है, जो भारतीय राजनीति में नई इबारत लिखने जा रहा है. उन्होंने अपनी बेटी को एक दिन का मुख्यमंत्री बनाये जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है.

बेटी को हमेशा बढ़ने का दिया हौसला
वहीं, सृष्टि की मां सुधा गोस्वामी का कहना है कि जो मुकाम उनकी बेटी ने हासिल किया है, उससे एक संदेश देश के हर माता-पिता को मिलेगा कि बेटियों को कभी आगे बढ़ने से नहीं रोकना चाहिए. बेटी और बेटे को समान प्यार, इज्जत और मौक देना चाहिए क्योंकि बेटों की तरह बेटियां भी अपनी मेहनत के बूते हर मुकाम हासिल कर सकती हैं.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य देश की आधी आबादी को भी समान अधिकार दिलाने का है, कुरूतियों को मिटाने का है और उन्हें शिक्षित करने के लिए समाज में जागरूकता फैलाने का है. लड़कियों को समान अधिकार, उनको सहयोग देना और सुविधाओं को मुहैया कराना है. भारत में लड़कियों और लड़कों में भेदभाव के प्रति जागरूक करना भी इस दिन को मनाने का मकसद है. आज देश भर में बालिका दिवस मनाया जा रहा है. कई राज्यों में इस अवसर कई प्रकार के कार्यक्रम और बालिका सम्मान के विकास में नये कदम उठाये जा रहे हैं.

National Girl Day
उत्तराखंड की एक दिन की सीएम बनेंगीं सृष्टि

उत्तराखंड में एक दिन की सीएम बनीं सृष्टि
24 जनवरी यानी आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है. बालिका दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के इतिहास को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, जिसके साथ ही नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. खासकर उत्तराखंड की सृष्टि गोस्वामी के लिए बाल दिवस खास होने वाला है. प्रदेश में बालिका दिवस के मौके पर सृष्टि गोस्वामी को एक दिन के लिए बाल मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. उत्तराखंड बाल विधानसभा की बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी विधानसभा में प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगी. इसके साथ ही इस मौके पर विभागों के अधिकारी विभिन्न योजनाओं पर पांच पांच मिनट का प्रेजेंटेशन भी देंगे.

उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगीं सृष्टि
24 जनवरी यानी आज विधानसभा के कक्ष नंबर 120 में बाल विधानसभा आयोजित की जाएगी. सृष्टि गोस्वामी दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक विधानसभा में बाल मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री के रूप में कार्यों की समीक्षा करेंगी. जिसमें एक दर्जन विभाग अपनी प्रस्तुति देंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से सृष्टि को यह अवसर दिया गया है. साथ ही इस बाबत उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने इस मामले में मुख्य सचिव ओमप्रकाश को एक पत्र भी प्रेषित किया. बतौर मुख्यमंत्री की भूमिका में सृष्टि उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी. साथ ही इस मौके पर विभागों के अधिकारी विभिन्न योजनाओं पर पांच मिनट का प्रेजेंटेशन भी देंगे.

सृष्टि के पिता प्रवीण चलाते हैं दुकान
बता दें कि सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी दौलतपुर में ही एक छोटी सी दुकान चलाते हैं जबकि, सृष्टि की मां सुधा गोस्वामी एक गृहणी हैं. एक दिन की सीएम सृष्टि गोस्वामी को 2018 में बाल विधान सभा संगठन में बाल विधायक भी चुना गया था.

पढ़ें- छह साल की मिराया ने बालिका सुरक्षा पर दिया संदेश, वीडियो वायरल

गौरवांवित महसूस कर रहे हैं सृष्टि के माता-पिता
सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी का कहना है कि वह बहुत गौरवांवित महसूस कर रहे हैं. उनकी बेटी ऐसा मुकाम हासिल करने जा रही है, जो भारतीय राजनीति में नई इबारत लिखने जा रहा है. उन्होंने अपनी बेटी को एक दिन का मुख्यमंत्री बनाये जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है.

बेटी को हमेशा बढ़ने का दिया हौसला
वहीं, सृष्टि की मां सुधा गोस्वामी का कहना है कि जो मुकाम उनकी बेटी ने हासिल किया है, उससे एक संदेश देश के हर माता-पिता को मिलेगा कि बेटियों को कभी आगे बढ़ने से नहीं रोकना चाहिए. बेटी और बेटे को समान प्यार, इज्जत और मौक देना चाहिए क्योंकि बेटों की तरह बेटियां भी अपनी मेहनत के बूते हर मुकाम हासिल कर सकती हैं.

Last Updated : Jan 24, 2021, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.