बेंगलुरु : सड़क दुर्घटना में घायल हुए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय का एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. अभिनेता का उपचार करने वाले एक डॉक्टर ने पत्रकारों को बताया कि उनके परिवार ने उनका अंगदान करने का निर्णय लिया है.
वहीं विजय के निधन पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि यह खबर सुनकर वह व्यथित हैं. अभिनेता की मोटरसाइकिल शनिवार रात शहर के जेपी नगर में फिसल गई थी, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई थी. विजय को फिल्म ‘नानु अवानल्ला अवलु’ में अभिनय के लिए 2015 में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.
यह भी पढ़ें-तुम्हारे बिना जिंदगी नहीं, लौट आओ मैं तुम्हे 'मालपुए' खिलाऊंगी : रिया चक्रवर्ती
जानकारी के अनुसार दिवंगत अभिनेता का पार्थिव शरीर रविंद्र कलाक्षेत्र कैंपस में रखा जाएगा. जहां सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आम लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. उनका अंतिम संस्कार उनके जन्म स्थान कुडुर तालुका के पंचनहल्ली पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
(पीटीआई-भाषा)