भरतपुर. राजस्थान पुलिस ने नासिर-जुनैद हत्याकांड के दो आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के हत्थे चढ़े मोनू राणा और गोगी पर आरोप है कि ये भरतपुर से दो लोगों (नासिर-जुनैद) के अपहरण और हरियाणा ले जाकर हत्या करने की वारदात में शामिल थे. भरतपुर पुलिस के अनुसार, मोनू राणा और गोगी को गिरफ्तार कर लिया है. वे जुनैद और नासिर के अपहरण और हत्या के मामले में वांछित आरोपी थे. इस मामले में शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक (भरतपुर रेंज) और जिला पुलिस अधीक्षक और खुलासा करेंगे.
अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार : नासिर-जुनैद हत्याकांड में भरतपुर पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, मोनू राणा और गोगी नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में वांछित आरोपी थे. भरतपुर पुलिस ने इन दोनों (मोनू राणा और गोगी) पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था. मोनू राणा और गोगी की पुलिस पिछले 2 महीने से तलाश कर रही थी.
पढ़ें : Ghatmika massacre: पहचान के बाद भी 8 आरोपी गिरफ्त से दूर, भरतपुर पुलिस के सामने हैं ये चुनौतियां
नासिर और जुनैद हत्याकांड को जानिए: बता दें कि नासिर और जुनैद दोनों राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के निवासी थे, जिनका 15 फरवरी 2023 को गौ रक्षकों ने अपहरण कर लिया गया था. उसके बाद उनका शव 16 फरवरी की सुबह हरियाणा के भिवानी के लोहारू इलाके में एक जली हुई कार में मिले थे. इस मामले में आरोपी रिंकू सैनी को पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया था. वहीं, 8 आरोपियों की पुलिस ने पहचान की थी. इन लोगों के अलावा इस वारदात में 12 और लोगों की संलिप्तता सामने आई थी.