ETV Bharat / bharat

NASA के आर्टेमिस 1 के लॉन्च पर लगी अनियोजित रोक, जानें वजह

नासा के आर्टेमिस 1 लॉन्च पर अनियोजित रोक लगा दी गई है. रॉकेट के चार में से एक इंजन में आई खराबी के कारण इसकी लॉन्चिंग के लिए चल रहे काउंट डाउन को रोक दिया गया है.

आर्टेमिस 1
आर्टेमिस 1
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 7:18 PM IST

नई दिल्ली : नासा के आर्टेमिस-1 लॉन्च पर अनियोजित रोक (NASAs Artemis 1 launch hold) लगा दी गई है. बताया जा रहा है कि इसकी टीम स्पेस लॉन्च सिस्टम कोर स्टेज पर इंजन नंबर 3 में आई समस्या पर काम कर रही है. नासा के महत्वाकांक्षी नए चंद्र रॉकेट के प्रक्षेपण की अंतिम तैयारियों के दौरान ईंधन के रिसाव तथा संभावित दरार का पता चलने से इसके सोमवार सुबह निर्धारित प्रक्षेपण में देरी का खतरा पैदा हो गया था. गौरतलब है कि नासा आर्टेमिस-1 मिशन का उद्देश्य चंद्रमा पर मानव अन्वेषण का अभियान शुरू करने के लिए रॉकेट को गहरे अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करना है.

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का आर्टेमिस-1 मून मिशन (Artemis1 Moon Mission) होल्ड हो गया है. रॉकेट के चार में से एक इंजन में आई खराबी के कारण इसकी लॉन्चिंग के लिए चल रहे काउंट डाउन को रोक दिया गया है. रॉकेट की लॉन्चिंग भारतीय समय अनुसार, सोमवार शाम 6.03 पर होनी थी. लेकिन, अब इस पर अनियोजित रोक लगा दी गई है. खबर लिखे जाने तक नासा ने इसके लॉन्चिंग को लेकर नया अपडेट नहीं दिया है.

इससे पहले नासा ने स्पेस लांच सिस्टम रॉकेट में करीब 10 लाख गैलन हाइड्रोजन और ऑक्सीजन भरने की प्रक्रिया को रिसाव के कारण बार-बार रोका और शुरू किया. फ्लोरिडा केनेडी अंतरिक्ष केंद्र के पास आंधी-तूफान के कारण ईंधन भरने की प्रक्रिया करीब एक घंटे देरी से चल रही थी. रिसाव उसी जगह दिखाई दिया जहां पहले भी ड्रेस रिहर्सल के दौरान सीपेज दिखाई दिया था. नासा के अधिकारियों ने कहा कि बाद में एक महत्वपूर्ण हिस्से में दरार या कुछ अन्य खामी दिखाई दी. इंजीनियरों ने इसका अध्ययन शुरू कर दिया है.

कार्यक्रम के अनुसार, रॉकेट को चंद्रमा की कक्षा में चालक दल के साथ एक कैप्सूल स्थापित करने के मिशन पर उड़ान भरनी थी. यह प्रक्षेपण 50 साल पहले अपोलो कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद से पहली बार चंद्रमा की सतह पर अंतरिक्ष यात्रियों को उतारने के अमेरिका के प्रयास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है.

नई दिल्ली : नासा के आर्टेमिस-1 लॉन्च पर अनियोजित रोक (NASAs Artemis 1 launch hold) लगा दी गई है. बताया जा रहा है कि इसकी टीम स्पेस लॉन्च सिस्टम कोर स्टेज पर इंजन नंबर 3 में आई समस्या पर काम कर रही है. नासा के महत्वाकांक्षी नए चंद्र रॉकेट के प्रक्षेपण की अंतिम तैयारियों के दौरान ईंधन के रिसाव तथा संभावित दरार का पता चलने से इसके सोमवार सुबह निर्धारित प्रक्षेपण में देरी का खतरा पैदा हो गया था. गौरतलब है कि नासा आर्टेमिस-1 मिशन का उद्देश्य चंद्रमा पर मानव अन्वेषण का अभियान शुरू करने के लिए रॉकेट को गहरे अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करना है.

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का आर्टेमिस-1 मून मिशन (Artemis1 Moon Mission) होल्ड हो गया है. रॉकेट के चार में से एक इंजन में आई खराबी के कारण इसकी लॉन्चिंग के लिए चल रहे काउंट डाउन को रोक दिया गया है. रॉकेट की लॉन्चिंग भारतीय समय अनुसार, सोमवार शाम 6.03 पर होनी थी. लेकिन, अब इस पर अनियोजित रोक लगा दी गई है. खबर लिखे जाने तक नासा ने इसके लॉन्चिंग को लेकर नया अपडेट नहीं दिया है.

इससे पहले नासा ने स्पेस लांच सिस्टम रॉकेट में करीब 10 लाख गैलन हाइड्रोजन और ऑक्सीजन भरने की प्रक्रिया को रिसाव के कारण बार-बार रोका और शुरू किया. फ्लोरिडा केनेडी अंतरिक्ष केंद्र के पास आंधी-तूफान के कारण ईंधन भरने की प्रक्रिया करीब एक घंटे देरी से चल रही थी. रिसाव उसी जगह दिखाई दिया जहां पहले भी ड्रेस रिहर्सल के दौरान सीपेज दिखाई दिया था. नासा के अधिकारियों ने कहा कि बाद में एक महत्वपूर्ण हिस्से में दरार या कुछ अन्य खामी दिखाई दी. इंजीनियरों ने इसका अध्ययन शुरू कर दिया है.

कार्यक्रम के अनुसार, रॉकेट को चंद्रमा की कक्षा में चालक दल के साथ एक कैप्सूल स्थापित करने के मिशन पर उड़ान भरनी थी. यह प्रक्षेपण 50 साल पहले अपोलो कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद से पहली बार चंद्रमा की सतह पर अंतरिक्ष यात्रियों को उतारने के अमेरिका के प्रयास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है.

Last Updated : Aug 29, 2022, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.