नरसिंहपुर। गोटेगांव में समृद्ध चौरसिया परिवार में लंबे समय से संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है. एक तरफ केके चौरसिया और उनका परिवार है, तो दूसरी तरफ उनकी ही भाभी निभा चौरसिया और उनकी पुत्री लहर और सालू चौरसिया (डॉली शाह) जो साउथ फिल्म अभिनेत्री हैं. दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे की शिकायत का सिलसिला चला आ रहा है.
पुलिस के साथ अभद्रता: साउथ की हीरोइन के चाचा केके चौरसिया ने आरोप लगाया है कि कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन पर राजनैतिक दबाव है. जिसके कारण पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. परिवारिक विवाद में मकान का कब्जा दिलाने गई पुलिस और साउथ की अभिनेत्री के बीच तू-तू मैं-मैं में पुलिस लाचार दिखाई दी. अभिनेत्री द्वारा गालियां देने के आरोप भी लगाए गए हैं, जिसका वीडियो वायरल हुआ है. पहले भी लहर और सालू चौरसिया पर सूने घर में ताला तोड़कर चोरी करने का आरोप लगा था, जिस पर पुलिस ने नाममात्र की कार्रवाई की थी.
हाईकोर्ट के आदेश के बाद जांच: विवाद को सही दिशा पर लाने के लिए पिछले दिनों जबलपुर हाईकोर्ट द्वारा नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक को जांच और कार्रवाई के आदेश दिए गए थे. जिस पर गोटेगांव थाना पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया. लेकिन युवतियों पर आरोप है कि उन्होने उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं किया. यही नहीं पुलिस के साथ सहयोग नहीं करते हुए जांच के लिए पहुंची पुलिस के साथ सरेआम गाली गलौज करते हुए बेइज्जत किया गया. पुलिस इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है.
मेरे संज्ञान में ऐसा कोई वीडियो नहीं आया है, ना ही ऐसी कोई घटना है. कोई शिकायत है तो पुलिस को बताएं, मैं नहीं समझता कि आप किस पारिवारिक विवाद की बात कर रहे हैं. - विपुल श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक
कौन हैं डॉली शाह?: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव की मूल निवासी शालू चौरसिया को फिल्ली दुनिया में डॉली शाह के नाम से जाना जाता है. डॉली दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करती हैं और अभिनेत्री के तौर पर अपने कदम जमा रही है. उनकी उम्र 29 साल है. जन्म एमपी की राजधानी भोपाल में हुआ था. अब तक शालू चौरसिया टॉलीवुड, कॉलीवुड के नाम से मशहूर तमिल और तेलगू फिल्म उद्योगों में काम कर चुकी हैं. उनकी तेलुगु और तमिल भाषा की कई फिल्में रिलीज़ हुई हैं.