ETV Bharat / bharat

गृह मंत्री नरोत्तम का कांग्रेस पर तंज- हमारे CM जनता के दर्शन करते हैं, जब वे मुख्यमंत्री थे तो जैकलीन के दर्शन करते थे - Film actress Jacqueline Fernandez

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनदर्शन यात्रा को लेकर शुरू हुई सियासी बयानबाजी में अभिनेत्री जैकलीन के नाम की एंट्री हो गई है. कांग्रेस द्वारा जनदर्शन यात्रा को लेकर सवाल उठाए जाने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि हमारे मुख्यमंत्री तो जनदर्शन के लिए ही जाते हैं, जबकि उनके मुख्यमंत्री जैकलीन के दर्शन करते थे.

Narottam Mishra
Narottam Mishra
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 5:35 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री (शिवराज) जनता के दर्शन करते हैं, लेकिन जब वे (कमलनाथ) सीएम थे तो जैकलीन के दर्शन करते थे. फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पिछले साल फरवरी को मध्य प्रदेश में फिल्म फेयर अवार्ड की डेट अनाउंसमेंट के लिए कमलनाथ सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने भोपाल आई थीं. उधर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनदर्शन कर रहे हैं तो कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में यही अंतर है की शिवराज जनदर्शन के लिए जनता के बीच जाते हैं, जबकि वह कभी-कभी जनता को दर्शन देते हैं. अभी पिछले दिनों बड़वानी में कमलनाथ ने दर्शन दिए. वह 10 मिनट के लिए सिर्फ मंच पर आए और चले गए. जबकि हमारे मुख्यमंत्री जनता के दर्शन के लिए उनके बीच जाते हैं. कांग्रेस के आला नेता सिर्फ भोपाल और दिल्ली के ही चक्कर करते रहते हैं.

गृह मंत्री नरोत्तम का कांग्रेस पर तंज

उधर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उप चुनाव है तो यदि कार्यक्रम होंगे तो पार्टी के लोग और मुख्यमंत्री क्यों नहीं जाएंगे. आखिर कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर सवाल उठाते हुए कहा था कि जहां उपचुनाव होना है मुख्यमंत्री वहीं जा रहे हैं, उन्हें आदिवासी इलाकों में जाना चाहिए, जहां पिछले दिनों घटनाएं हुई है. वहां लोगों को उनके दर्शन का इंतजार है.

कांग्रेस को क्यों तकलीफ.

पढ़ेंः UP Assembly Election : सभी दलों के लिए अयोध्या व राम मंदिर चुनावी समर में खासे अहम

भोपाल : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री (शिवराज) जनता के दर्शन करते हैं, लेकिन जब वे (कमलनाथ) सीएम थे तो जैकलीन के दर्शन करते थे. फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पिछले साल फरवरी को मध्य प्रदेश में फिल्म फेयर अवार्ड की डेट अनाउंसमेंट के लिए कमलनाथ सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने भोपाल आई थीं. उधर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनदर्शन कर रहे हैं तो कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में यही अंतर है की शिवराज जनदर्शन के लिए जनता के बीच जाते हैं, जबकि वह कभी-कभी जनता को दर्शन देते हैं. अभी पिछले दिनों बड़वानी में कमलनाथ ने दर्शन दिए. वह 10 मिनट के लिए सिर्फ मंच पर आए और चले गए. जबकि हमारे मुख्यमंत्री जनता के दर्शन के लिए उनके बीच जाते हैं. कांग्रेस के आला नेता सिर्फ भोपाल और दिल्ली के ही चक्कर करते रहते हैं.

गृह मंत्री नरोत्तम का कांग्रेस पर तंज

उधर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उप चुनाव है तो यदि कार्यक्रम होंगे तो पार्टी के लोग और मुख्यमंत्री क्यों नहीं जाएंगे. आखिर कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर सवाल उठाते हुए कहा था कि जहां उपचुनाव होना है मुख्यमंत्री वहीं जा रहे हैं, उन्हें आदिवासी इलाकों में जाना चाहिए, जहां पिछले दिनों घटनाएं हुई है. वहां लोगों को उनके दर्शन का इंतजार है.

कांग्रेस को क्यों तकलीफ.

पढ़ेंः UP Assembly Election : सभी दलों के लिए अयोध्या व राम मंदिर चुनावी समर में खासे अहम

Last Updated : Sep 13, 2021, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.