नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को बताया कि तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने वाला विधेयक (farm laws repeal bill 2021) शीतकालीन सत्र 2021 के पहले दिन संसद में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फसल विविधता, शून्य-बजट खेती एमएसपी प्रणाली को और अधिक पारदर्शी व इससे जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक समिति गठित करने की घोषणा की है.
इस समिति के गठन से एमएसपी पर किसानों की मांग पूरी हुई. तोमर ने बताया कि किसान संगठनों ने पराली जलाने को अपराध से मुक्त करने की मांग की थी. जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है.
पढ़ें: जानिए किस संवैधानिक प्रक्रिया के तहत निरस्त होगा कृषि कानून ?
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापस (farm laws repeal bill 2021) लेने के एलान के बाद मुझे लगता है कि अब आंदोलन का कोई औचित्य नहीं है. इसलिए मैं किसानों और किसान संगठनों से निवेदन करता हूं कि वो आंदोलन खत्म करें. बड़े मन का परिचय दें और पीएम मोदी की जो घोषणा है उसका आदर करते हुए अपने-अपने घर लौटें.