नारायणपुर : दिनांक 7 दिसंबर 2022 को डीआरजी, जिला बल एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम गुदरी की ओर रवाना हुई थी. इसी दौरान वापसी के ओरछा साप्ताहिक बाजार के पास ग्रामीण वेशभूषा में नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम के दो से तीन नक्सलियों ने एक जवान से एसएलआर. राइफल छीन लिया था.Narayanpur SP Sadanand Kumar. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने यह हथियार बुधवार की रात को बरामद किया.
क्यों बच गए नक्सली : ओरछा बाजार स्थल में भीड़ थी,आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जवानों ने फायरिंग नहीं किया. बल्कि जवानों ने लगभग 1 किलोमीटर तक नक्सलियों का पीछा किया. तीनों नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल अभियान) पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया. Narayanpur police recovered looted weapon
पांच घंटे में हथियार बरामद : जिस पर एसडीओपी छोटेडोंगर अभिषेक पैंकरा एवं निरीक्षक- उत्तम गावड़े थाना प्रभारी, ओरछा के नेतृत्व में डीआरजी, जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम सर्चिंग एवं लूटे गए रायफल की बरामदगी के लिए रवाना किया गया,.जिस पर कार्यवाही करते हुए नारायणपुर पुलिस ने नदीपारा जंगल झाड़ी के पास से छीने गए 7.62 एमएम. एसएलआर रायफल को बरामद किया.पांच घंटे में नक्सलियों के स्मॉल टीम द्वारा लूटे गए रायफल की बरामदगी करने पर एसपी सदानंद कुमार ने जवानों को बधाई देते हुए नकद इनाम देने की घोषणा की गई है.recovered looted weapon from Naxalites