नारायणपुर: जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर एक ग्रामीण की हत्या कर दी. ग्राम कलेपाल रोहताड़ के जंगल में नक्सलियों ने बड़ी ही निर्ममता से ग्रामीण की हत्या की. नक्सलियों ने जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कलेपाल रोहताड के पास घटना को अंजाम दिया.
क्यों की हत्या: नक्सलियों ने ग्रामीण सुकासिंह कचलाम पर एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप लगाया है. नक्सलियों का आरोप है कि सुकासिंह गांव के लोगों को बाहर काम करने के लिए प्रेरित करता था और एजेंट के रूप में काम कर उन्हें बाहर भेजता था.
आमदाई एरिया कमेटी ने पर्चा किया जारी: घटना की जिम्मेदारी आमदाई एरिया कमेटी ने ली है. ग्रामीण की हत्या के बाद कमेटी ने पर्चा जारी किया है. इस पर्चे में नक्सलियों ने ग्रामीण को एजेंट बताते हुए हत्या की बात कबूली. नारायणपुर ASP हेमसागर सिदार ने घटना की पुष्टि की है.
इस मामले में आमदाई एरिया कमेटी नक्सलियों के विरूद्ध छोटेडोंगर थाना में हत्या व आर्म्स एक्ट की धारा पंजीबद्ध किया गया है. हेमसागर सिदार, नारायणपुर ASP
नारायणपुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. जहां आए दिन नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कर नक्सली दहशत बनाने घटनाओं को अंजाम देते हैं. ग्रामीण ही हत्या की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.