ETV Bharat / bharat

विदर्भ में राकांपा का जनाधार नहीं, पंढरपुर सीट हारने पर कांग्रेस प्रमुख पटोले ने उड़ाया मजाक - राकांपा का जनाधार नाना पटोले

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने हाल में पंढरपुर विधानसभा उपचुनाव नहीं जीत पाने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का मजाक उड़ाया और कहा कि राकांपा विदर्भ में भी 'दुकान बंद' कर लेगी क्योंकि उसका वहां जनाधार नहीं है.

नाना पटोले
नाना पटोले
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 10:27 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने पंढरपुर उपचुनाव में एनसीपी की हार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि उपचुनाव में राकांपा की हार के बाद विदर्भ में जल्द एनसीपी की 'दुकान' बंद हो जाएगी. पटोले ने कहा कि उपचुनाव में हार का कारण विदर्भ में शरद पवार की पार्टी का कोई जनाधार नहीं होना है.

गौरतलब है कि हाल ही में हुए उपचुनाव में एनसीपी को हार का सामना करना पड़ा है.

मुंबई से करीब 740 किलोमीटर दूर वर्धा में कांग्रेस की एक बैठक में पटोले ने कहा कि राकांपा का शीर्ष नेतृत्व पंढरपुर विधानसभा सीट बचाने में नाकामयाब रहा. विदर्भ में दुकान बंद करने में कितना समय लगेगा. बाद में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी इसलिए की क्योंकि शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी का विदर्भ में कोई आधार नहीं है.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में जीत के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा की सीटें 106 हुईं

आपको बता दें कि कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना सहयोगी हैं. जिन्होंने 2019 में शिवसेना और भाजपा के बीच भगवा गठबंधन टूटने के बाद राज्य में महा विकास अघाड़ी सरकार बनाई थी. 1999 से 2014 तक राज्य में एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार रही.

मुंबई : महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने पंढरपुर उपचुनाव में एनसीपी की हार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि उपचुनाव में राकांपा की हार के बाद विदर्भ में जल्द एनसीपी की 'दुकान' बंद हो जाएगी. पटोले ने कहा कि उपचुनाव में हार का कारण विदर्भ में शरद पवार की पार्टी का कोई जनाधार नहीं होना है.

गौरतलब है कि हाल ही में हुए उपचुनाव में एनसीपी को हार का सामना करना पड़ा है.

मुंबई से करीब 740 किलोमीटर दूर वर्धा में कांग्रेस की एक बैठक में पटोले ने कहा कि राकांपा का शीर्ष नेतृत्व पंढरपुर विधानसभा सीट बचाने में नाकामयाब रहा. विदर्भ में दुकान बंद करने में कितना समय लगेगा. बाद में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी इसलिए की क्योंकि शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी का विदर्भ में कोई आधार नहीं है.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में जीत के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा की सीटें 106 हुईं

आपको बता दें कि कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना सहयोगी हैं. जिन्होंने 2019 में शिवसेना और भाजपा के बीच भगवा गठबंधन टूटने के बाद राज्य में महा विकास अघाड़ी सरकार बनाई थी. 1999 से 2014 तक राज्य में एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.