ETV Bharat / bharat

नगालैंड गोलीबारी : सीएम ममता ने पुलिस से बीएसएफ की गतिविधियों पर नजर रखने कहा

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 7:27 AM IST

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (bengal cm mamata banerjee) ने कहा कि कानून व्यवस्था राज्य का विषय है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सीमा सुरक्षा बल को उसके अधिकारक्षेत्र से बाहर जाकर कार्रवाई करने की अनुमति न दी जाए.

Nagaland firing Bengal CM Mamata
नगालैंड गोलीबारी ममता बनर्जी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (bengal cm mamata banerjee) ने नगालैंड में सुरक्षा बलों की गोलीबारी (Nagaland firing) में 14 नागरिकों के मारे जाने के मद्देनजर मंगलवार को पड़ोसी देशों की सीमाओं से लगे जिलों की पुलिस से कहा कि वे सीमा सुरक्षा बल (BSF) की गतिविधियों पर नजर रखें.

उन्होंने पुलिस को यह निर्देश भी दिया कि सीमा सुरक्षा बल को उसके अधिकारक्षेत्र से बाहर जाकर कार्रवाई करने की अनुमति न दी जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था राज्य का विषय है.

रायगंज के करनजोरा में उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों की एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में सीएम ममता ने कहा, 'मुझे पता है कि यह समस्या है… बीएसएफ कर्मी हमारे गांव में आ जाते हैं और फिर हमें परेशान किए जाने की शिकायतें मिलती हैं. वे पुलिस को बिना बताए कई स्थानों पर जाते हैं जो उनके अधिकारक्षेत्र से बाहर हैं.'

उन्होंने कहा, 'नगालैंड में क्या हुआ यह सभी ने देखा है. विधानसभा चुनाव के दौरान बंगाल के सीतलकूची और हाल में कूचबिहार में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई थी… मैं ब्लॉक विकास अधिकारियों और निरीक्षक प्रभारियों से सचेत रहने को कहूंगी.'

बनर्जी, नगालैंड में चार और पांच दिसंबर को सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 14 लोगों की जान जाने की घटना का हवाला दे रही थी. मुख्यमंत्री, केंद्र सरकार द्वारा बीएसएफ के अधिकारक्षेत्र को बढ़ाने के निर्णय का भी विरोध करती रही हैं.

बनर्जी बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले का विरोध कर रही हैं. भाजपा नीत केंद्र सरकार ने पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारी करने के लिए बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को 15 किलोमीटर के दायरे से बढ़ाकर 50 किलोमीटर अंदर तक कर दिया है.

बनर्जी ने पहले कहा था, 'सीमावर्ती क्षेत्रों में कोई समस्या नहीं है और हमारे संबंध (पड़ोसी देशों के साथ) बहुत अच्छे हैं. यह भ्रम पैदा करने की जरूरत नहीं है. कानून-व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है.'

यह भी पढ़ें- Nagaland Hornbill : मृतकों के सम्मान में सरकार ने रद्द किया त्योहार

पश्चिम बंगाल में तीन देशों बांग्लादेश, नेपाल और भूटान से अंतरराष्ट्रीय सीमा जुड़ती है.

इस बीच बीएसएफ और उसके अधिकार क्षेत्र की आलोचना करने को लेकर भाजपा ने बनर्जी पर निशाना साधा. पार्टी प्रवक्ता समिक भट्टाचार्या ने कहा, 'मुख्यमंत्री संघवाद की बात करती हैं और फिर सुरक्षा बलों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करती हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (bengal cm mamata banerjee) ने नगालैंड में सुरक्षा बलों की गोलीबारी (Nagaland firing) में 14 नागरिकों के मारे जाने के मद्देनजर मंगलवार को पड़ोसी देशों की सीमाओं से लगे जिलों की पुलिस से कहा कि वे सीमा सुरक्षा बल (BSF) की गतिविधियों पर नजर रखें.

उन्होंने पुलिस को यह निर्देश भी दिया कि सीमा सुरक्षा बल को उसके अधिकारक्षेत्र से बाहर जाकर कार्रवाई करने की अनुमति न दी जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था राज्य का विषय है.

रायगंज के करनजोरा में उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों की एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में सीएम ममता ने कहा, 'मुझे पता है कि यह समस्या है… बीएसएफ कर्मी हमारे गांव में आ जाते हैं और फिर हमें परेशान किए जाने की शिकायतें मिलती हैं. वे पुलिस को बिना बताए कई स्थानों पर जाते हैं जो उनके अधिकारक्षेत्र से बाहर हैं.'

उन्होंने कहा, 'नगालैंड में क्या हुआ यह सभी ने देखा है. विधानसभा चुनाव के दौरान बंगाल के सीतलकूची और हाल में कूचबिहार में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई थी… मैं ब्लॉक विकास अधिकारियों और निरीक्षक प्रभारियों से सचेत रहने को कहूंगी.'

बनर्जी, नगालैंड में चार और पांच दिसंबर को सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 14 लोगों की जान जाने की घटना का हवाला दे रही थी. मुख्यमंत्री, केंद्र सरकार द्वारा बीएसएफ के अधिकारक्षेत्र को बढ़ाने के निर्णय का भी विरोध करती रही हैं.

बनर्जी बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले का विरोध कर रही हैं. भाजपा नीत केंद्र सरकार ने पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारी करने के लिए बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को 15 किलोमीटर के दायरे से बढ़ाकर 50 किलोमीटर अंदर तक कर दिया है.

बनर्जी ने पहले कहा था, 'सीमावर्ती क्षेत्रों में कोई समस्या नहीं है और हमारे संबंध (पड़ोसी देशों के साथ) बहुत अच्छे हैं. यह भ्रम पैदा करने की जरूरत नहीं है. कानून-व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है.'

यह भी पढ़ें- Nagaland Hornbill : मृतकों के सम्मान में सरकार ने रद्द किया त्योहार

पश्चिम बंगाल में तीन देशों बांग्लादेश, नेपाल और भूटान से अंतरराष्ट्रीय सीमा जुड़ती है.

इस बीच बीएसएफ और उसके अधिकार क्षेत्र की आलोचना करने को लेकर भाजपा ने बनर्जी पर निशाना साधा. पार्टी प्रवक्ता समिक भट्टाचार्या ने कहा, 'मुख्यमंत्री संघवाद की बात करती हैं और फिर सुरक्षा बलों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करती हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.