नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को मिली जीत के बाद प्रदेश में कई जगहों पर हिंसा की खबरें सामने आई हैं.
हिंसा की खबरों के बीच भाजपा ने टीएमसी कैडर में शामिल कथित आपराधिक तत्वों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भाजपा का कहना है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर हमले किए गए हैं.
भाजपा का आरोप है कि चुनाव परिणाम आने के 24 घंटे के अंदर कई कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है. कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हैं. पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के घर और दुकान तक जला दिए गए हैं.
चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद हुई कथित प्रतिशोधात्मक हिंसा को देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4-5 मई को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. वह प्रभावित कार्यकर्ताओं के परिवारों से मिलने जाएंगे.
इससे पहले भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ममता बनर्जी द्वारा प्रायोजित हिंसा के पीड़ित हैं, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकते हैं.
पढ़ें- पीएम ने की समीक्षा, नौसेना के अस्पतालों में भी होगा कोरोना मरीजों का इलाज
उन्होंने बताया था कि बंगाल के नतीजे भाजपा के लिए झटका नहीं हैं क्योंकि हमें अभूतपूर्व लाभ मिला है, तृणमूल कांग्रेस की सहायता करने के लिए वाम-कांग्रेस ने चुनाव मैदान छोड़ा.