आइजोल: म्यांमार से फरवरी में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद से 5,600 से अधिक लोग मिजोरम आये हैं, जिनमें 18 सांसद शामिल हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया कि 100 से अधिक शरणार्थी अपने घर वापस लौट गये हैं.
अधिकारी ने राज्य पुलिस के सीआईडी के आंकड़ों का हवाला देते हुये बताया कि म्यामां के कुल 5,673 नागरिकों ने मिजोरम में शरण ली.
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने बृहस्पतिवार को बताया था कि पिछले सप्ताह तक म्यामां में लगभग 60,700 महिलायें, बच्चे और पुरूष आंतरिक रूप से विस्थापित हुये हैं और उनमें से करीब 4,000-6,000 लोग भारत चले गये हैं.
पीटीआई