ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में रोहिंग्या समुदाय का व्यक्ति गिरफ्तार, अवैध घुसपैठ का आरोप - rohingya arrested

म्यांमार के रोहिंग्या समुदाय के एक व्यक्ति को भारत में अवैध रूप से घुसने के लिए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के घुटियारी शरीफ से गिरफ्तार किया है.

rohingya arrested in west bengal
rohingya arrested in west bengal
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 6:59 AM IST

कोलकाता : म्यांमार के रोहिंग्या समुदाय के एक व्यक्ति को अवैध रूप से देश में घुसने की कोशिश की. उसे देश में अवैध रूप से घुसने के आरोप में पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के घुटियारी शरीफ से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने कहा कि व्यक्ति की पहचान म्यांमार के रखाइन राज्य के बुथिदाउंग शहर निवासी मोहम्मद इदरीस के रूप में हुई है. उसे शुक्रवार देर रात घुटियारी शरीफ अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध गैर-जरूरी : श्रीधरन

पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर बरूईपुर जिले की पुलिस टीम ने विशेष कार्य बल के जवानों के साथ मिलकर कार्रवाई की.

उन्होंने कहा, वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया और न ही इस बात का संतोषजनक उत्तर दे पाया कि उसने अंतरराष्ट्रीय सीमाएं कैसे पार कीं. उन्होंने कहा, हमें उसे गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाना पड़ा. वह बृहस्पतिवार रात देश में घुसा था.

कोलकाता : म्यांमार के रोहिंग्या समुदाय के एक व्यक्ति को अवैध रूप से देश में घुसने की कोशिश की. उसे देश में अवैध रूप से घुसने के आरोप में पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के घुटियारी शरीफ से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने कहा कि व्यक्ति की पहचान म्यांमार के रखाइन राज्य के बुथिदाउंग शहर निवासी मोहम्मद इदरीस के रूप में हुई है. उसे शुक्रवार देर रात घुटियारी शरीफ अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध गैर-जरूरी : श्रीधरन

पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर बरूईपुर जिले की पुलिस टीम ने विशेष कार्य बल के जवानों के साथ मिलकर कार्रवाई की.

उन्होंने कहा, वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया और न ही इस बात का संतोषजनक उत्तर दे पाया कि उसने अंतरराष्ट्रीय सीमाएं कैसे पार कीं. उन्होंने कहा, हमें उसे गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाना पड़ा. वह बृहस्पतिवार रात देश में घुसा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.