कोप्पल : गंभीर सांस की समस्या के बाद एक हिंदू व्यक्ति का निधन हो गया. परिवार से किसी के न आने पर उसका अंतिम संस्कार पास-पड़ोस के मुस्लिमों ने किया.
विकासनगर के व्यक्ति की बीती रात सांस की तकलीफ के बाद मौत हो गई. कोरोना से संक्रमित होने के कारण उसके बेटे का भी इलाज चल रहा है. ऐसे में लोग और परिवार के सदस्य शव का अंतिम संस्कार करने में संकोच करते हैं.
मुस्लिम संगठन मानवीय राहत सोसाइटी (HRS) के सदस्यों ने उस व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया. इस दौरान जमात के अध्यक्ष सैय्यद हिदायत अली, टीम लीडर मोहम्मद खलील, असगर खान, गौज़ पटेल, साजिद हुसैन, रहमत हुसैन और महमूद अखिल भी मौजूद थे.
पढ़ें- कर्नाटक में 14 दिनों का कोविड कर्फ्यू
उधर ये भी आरोप लगाया जा रहा है कि श्मशान तक शव ले जाने के लिए प्राइवेट एंबुुलेंस ने ज्यादा पैसे वसूले.