अलीगढ़: देश में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, अलीगढ़ के एक प्राइमरी स्कूल में गणतंत्र दिवस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मुस्लिम शिक्षक भारत माता की जय कहने और राष्ट्रगान गाने से साफ इनकार कर रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस मामले को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. इसकी जांच बैठा दी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मुस्लिम शिक्षक पर कार्रवाई हो सकती है.
अलीगढ़ मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर तहसील इगलास क्षेत्र के गांव लखटोई के प्राइमरी प्राथमिक विद्यालय से एक मुस्लिम शिक्षक हसमुद्दीन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लखटोई गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक हसमुद्दीन 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रगान गाने और भारत माता की जय बोलने से इनकार कर रहे हैं. वीडियो में उन्हें कई शिक्षका काफी समझा रहे हैं लेकिन वह अपनी बात पर अड़े हुए हैं. काफी देर की मान मन्नौव्वल के बाद भी शिक्षक राष्ट्रगान गाने को राजी नहीं हुआ. गणतंत्र दिवस के मौके पर एक शिक्षक की ऐसी हरकत पर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
यह वीडियो बेसिक शिक्षा अधिकारी तक पहुंच गया है. इस मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह ढाका का कहना है कि पूरा मामला अभी उनके संज्ञान में आया है. एक मुस्लिम शिक्षक द्वारा राष्ट्रगान गाने से मना किया गया है. साथ ही सरस्वती मात्रा के चित्र पर पुष्प अर्पित करने से भी मना कर दिया है. वीडियो को गंभीरता से लिया गया है. खंड शिक्षा अधिकारी को इस मामले की जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद अगर शिक्षक दोषी साबित हुआ तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Republic Day 2023: यूपी की झांकी ने लूटी महफिल, अयोध्या की झलक ने मोहा मन