ETV Bharat / bharat

Gyanvapi Case:व्यासजी के तहखाने पर डीएम के कब्जे मामले में मुस्लिम पक्ष को आपत्ति, 29 सितंबर को होगी सुनवाई - वाराणसी की ताजी न्यूज

ज्ञानवापी शृंगार गौरी केस (Gyanvapi case in Varanasi) में व्यासजी के तहखाने पर डीएम के कब्जे मामले में मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताई है. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 29 सितंबर की तारीख तय ही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 6:58 AM IST

Updated : Sep 27, 2023, 3:38 PM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी के तहखाने को लेकर दाखिल वाद में विपक्षी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने जिला जज की अदालत में कड़ी आपत्ति जताई है. वहीं, इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 29 सितंबर तय की है. वहीं, लंबित आदेशों के अब गुरुवार को आने की उम्मीद है.

Etv bharat
मुस्लिम पक्ष जता चुका है आपत्ति.

मुस्लिम पक्ष की ओर से कहा गया है कि सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत से वाद (Gyanvapi case in Varanasi) जिला जज की अदालत में स्थानंतरित किए जाने के आवेदन को ख़ारिज किया जाए. अंजुमन पक्ष की तरफ से कहा गया है कि आराजी नंबर 9130 को लेकर ही सभी मुकदमे अभी तक दाखिल है उसी आराजी में ज्ञानवापी/आलमगिरी मस्जिद है और उसी के नीचे व्यास जी का तहखाना है.

इसके बावजूद वादी शैलेन्द्र पाठक व्यास की ओर से यह कहना कि तहखाने के अधिकार को लेकर कोई वाद दाखिल अभी तक नहीं है. यह झूठ व गलत है. यह भी कहा कि शृंगार गौरी मूल वाद और इस वाद का नेचर व स्कोप एक है. यह कहना गलत है कि दोनों मुकदमों में जो मांग की गई है वह अलग-अलग है.

कहा कि इस नए वाद को बिना विपक्ष की आपत्ति को सुने स्थानांतरित नहीं किया जा सकता. कहा कि सिविल जज सीनियर डिवीजन के आदेश के खिलाफ प्रथम अपील या निगरानी जिला जज की अदालत में किये जाने का विपक्षी का अधिकार समाप्त हो जाएगा और ऐसी दशा में यह वाद स्थानंतरित नहीं किया जा सकता है.


इसी के साथ स्थानांतरण आवेदन को ख़ारिज किए जाने का अनुरोध किया गया. इस वाद पर जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने बुधवार को सुनवाई के लिए 29 सितंबर की तारीख दी है. अधिवक्ता अरुण रॉय के निधन और बनारस बार की हड़ताल के कारण मंगलवार को होने वाली सुनवाई टल गई थी. बुधवार को श्रृंगार गौरी मूल वाद पर भी सुनवाई होनी थी. कुछ आवेदनों पर सुनवाई पूरी हो गई है, इस पर आदेश गुरुवार को आ सकता है.

ये भी पढे़ंः ज्ञानवापी मामले में व्यास जी का तहखाना डीएम की सुपुर्दगी में देने की मांग, कोर्ट में सुनवाई आज

ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी मामला: दूसरी पीठ में केस स्थानांतरित करने पर मुस्लिम पक्ष ने जताया एतराज

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी के तहखाने को लेकर दाखिल वाद में विपक्षी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने जिला जज की अदालत में कड़ी आपत्ति जताई है. वहीं, इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 29 सितंबर तय की है. वहीं, लंबित आदेशों के अब गुरुवार को आने की उम्मीद है.

Etv bharat
मुस्लिम पक्ष जता चुका है आपत्ति.

मुस्लिम पक्ष की ओर से कहा गया है कि सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत से वाद (Gyanvapi case in Varanasi) जिला जज की अदालत में स्थानंतरित किए जाने के आवेदन को ख़ारिज किया जाए. अंजुमन पक्ष की तरफ से कहा गया है कि आराजी नंबर 9130 को लेकर ही सभी मुकदमे अभी तक दाखिल है उसी आराजी में ज्ञानवापी/आलमगिरी मस्जिद है और उसी के नीचे व्यास जी का तहखाना है.

इसके बावजूद वादी शैलेन्द्र पाठक व्यास की ओर से यह कहना कि तहखाने के अधिकार को लेकर कोई वाद दाखिल अभी तक नहीं है. यह झूठ व गलत है. यह भी कहा कि शृंगार गौरी मूल वाद और इस वाद का नेचर व स्कोप एक है. यह कहना गलत है कि दोनों मुकदमों में जो मांग की गई है वह अलग-अलग है.

कहा कि इस नए वाद को बिना विपक्ष की आपत्ति को सुने स्थानांतरित नहीं किया जा सकता. कहा कि सिविल जज सीनियर डिवीजन के आदेश के खिलाफ प्रथम अपील या निगरानी जिला जज की अदालत में किये जाने का विपक्षी का अधिकार समाप्त हो जाएगा और ऐसी दशा में यह वाद स्थानंतरित नहीं किया जा सकता है.


इसी के साथ स्थानांतरण आवेदन को ख़ारिज किए जाने का अनुरोध किया गया. इस वाद पर जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने बुधवार को सुनवाई के लिए 29 सितंबर की तारीख दी है. अधिवक्ता अरुण रॉय के निधन और बनारस बार की हड़ताल के कारण मंगलवार को होने वाली सुनवाई टल गई थी. बुधवार को श्रृंगार गौरी मूल वाद पर भी सुनवाई होनी थी. कुछ आवेदनों पर सुनवाई पूरी हो गई है, इस पर आदेश गुरुवार को आ सकता है.

ये भी पढे़ंः ज्ञानवापी मामले में व्यास जी का तहखाना डीएम की सुपुर्दगी में देने की मांग, कोर्ट में सुनवाई आज

ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी मामला: दूसरी पीठ में केस स्थानांतरित करने पर मुस्लिम पक्ष ने जताया एतराज

Last Updated : Sep 27, 2023, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.