जयपुरः कोरोना महामारी के बीच जहां एक ओर लोग परेशान है और मदद की आस में उम्मीद लगाए बैठे है तो एक बड़ी संख्या ऐसे लोगो की भी है जो इस विपत्ति के समय मे लगातार सहायता के लिए भी आगे आ रहे है है. जयपुर से भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है जिसमे जयपुर के मुस्लिम विधायक ने एक महिला का दाह संस्कार करवाते नज़र आ रहे है.
यह वीडियो कल का है जिसमें विधायक अमीन कागज़ी शव को मोक्ष धाम तक एंबुलेंस से ले जाने और महिला के शव के अंतिम संस्काक कराते हुए नजर आ रहे हैं. हुआ यह कि विधायक अमीन कागजी अपने बड़े भाई की कोरोना जांच करवाने के लिए आरयूएचएस अस्पताल के बाहर पहुंचे थे जहां दो बच्चियां बैठ कर रो रही थी.
विधायक ने बेटियों से रोने का कारण पूछा तो बेटियों ने बताया मां का निधन हो गया है. अस्पताल से मोक्ष धाम तक ले जाने के लिए कोई वाहन उपलब्ध नहीं हो रहा है और मां का अंतिम संस्कार कौन कराएगा. जिस पर बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल था जिसे देखकर विधायक अमीन कागजी भावुक भी हो गए.
पढ़ेंः बिहार में आज से 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन
दोनों बेटियों ने बताया कि वह आगरा से हैं और उनके माता यही भर्ती थी, जिस पर अमीन कागजी ने तत्काल मोक्ष धाम तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध करवाई और वे खुद भी मृतक के पति और बेटियों के साथ मोक्ष धाम पहुंचे और अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी कराई.
इसके साथ ही कागजी ने बेटियों और उनके पिता को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया. हालांकि विधायक अमीन कागजी स्वयं भी दो बार कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, जिससे वे हाल ही में कोरोना से रिकवर हुए हैं.