ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : बैंड-बाजे वाली शादी में निकाह नहीं पढ़ाएंगे मौलाना, जानें क्यों - Maulana Mohammad Saifullah Mazahiri

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह मजाहिरी ने कहा कि शादी ब्याह को लेकर इलाके के मौलानाओं के साथ उन्होंने एक बैठक की थी, जिसमें उन्होंने फैसला लिया है कि अगर किसी शादी ब्याह में बैंड डीजे बजेगा और आतिशबाजी होगी तो मौलाना उस शादी में निकाह नहीं पढ़वाएंगें.

band in marriage un islamic
band in marriage un islamic
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 11:03 AM IST

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर बुढ़ाना इलाके के उमरपुर गांव की जमीयतुल इमाम जियाउर्रहमान जामा मस्जिद में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने शादी में बजने वाले बैंड बाजे व आतिशबाजी को छुड़ाने को लेकर एक तुगलकी फरमान जारी किया है. धर्मगुरुओं की बैठक में मौलानाओं ने होने वाली शादी में डीजे बैंड और आतिशबाजी होने पर शादी में निकाह न पढ़ने का आदेश दिया.

मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह मजाहिरी का बयान

मस्जिद के मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह मजाहिरी ने बताया कि 'शादी ब्याह को लेकर इलाके के मौलानाओं के साथ हमने एक मीटिंग बैठक की थी, जिसमें हमने फैसला लिया है कि अगर किसी शादी ब्याह में बैंड डीजे बजेगा और आतिशबाजी होगी तो हम मौलाना उस शादी में कोई भी निकाह नहीं पढ़वाएंगें.'

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस तरह के शादी ब्याह में अगर बैंड बाजा या डीजे और आतिशबाजी होगी तो आसपास का कोई भी इमाम शादी में नहीं जाएगा.

पढ़ें:- जब डीजे वाले बाबू ने बजाया गाना तब निकाह पढ़ाने से मना कर दिया मौलाना

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर बुढ़ाना इलाके के उमरपुर गांव की जमीयतुल इमाम जियाउर्रहमान जामा मस्जिद में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने शादी में बजने वाले बैंड बाजे व आतिशबाजी को छुड़ाने को लेकर एक तुगलकी फरमान जारी किया है. धर्मगुरुओं की बैठक में मौलानाओं ने होने वाली शादी में डीजे बैंड और आतिशबाजी होने पर शादी में निकाह न पढ़ने का आदेश दिया.

मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह मजाहिरी का बयान

मस्जिद के मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह मजाहिरी ने बताया कि 'शादी ब्याह को लेकर इलाके के मौलानाओं के साथ हमने एक मीटिंग बैठक की थी, जिसमें हमने फैसला लिया है कि अगर किसी शादी ब्याह में बैंड डीजे बजेगा और आतिशबाजी होगी तो हम मौलाना उस शादी में कोई भी निकाह नहीं पढ़वाएंगें.'

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस तरह के शादी ब्याह में अगर बैंड बाजा या डीजे और आतिशबाजी होगी तो आसपास का कोई भी इमाम शादी में नहीं जाएगा.

पढ़ें:- जब डीजे वाले बाबू ने बजाया गाना तब निकाह पढ़ाने से मना कर दिया मौलाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.