ETV Bharat / bharat

लाउडस्पीकर विवाद पर भाजपा नेता से मारपीट, मस्जिद में नमाज न पढ़ने देने की धमकी - गोंडा भाजपा नेता के साथ मारपीट

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री लुकमान के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया गया कि भाजपा नेता मंगलवार सुबह फजर की नमाज पढ़कर अपने भाई के साथ घर लौट रहे थे, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें भाजपा से जुड़े होने को लेकर ताना दिया और फिर उसने मारपीट की.

muslim-bjp-leader-attacked
भाजपा नेता के साथ मारपीट
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 4:17 PM IST

गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री लुकमान के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई. जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता आज सुबह फजर की नमाज पढ़ कर अपने भाई के साथ घर लौट रहे थे, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें भाजपा से जुड़े होने को लेकर ताना दिया और कहा कि जो पार्टी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवा रही है, तुम उसके साथ जुड़े हो. ऐसे में तुम अब नमाज मत पढ़ो.

लाउडस्पीकर विवाद पर भाजपा नेता से मारपीट

इस बात पर भाजपा नेता लुकमान से ग्रामीणों की हाथापाई भी हो गई, जिससे बचकर वो किसी तरह घर लौट आए, जहां कुछ लोग उनके गेट पर खड़े होकर उन्हें गालियां देने लगे और गेट पर लात मारने लगे. इस घटना का वीडियो सामने आया है. वहीं, पीड़ित भाजपा नेता लुकमान ने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है.

इलाके में पुलिस बल तैनात
इलाके में पुलिस बल तैनात

घटना की सूचना मिलने पर एसपी खुद मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही पीड़ित भाजपा नेता और उनके परिजनों से बात कर घटना की जानकारी ली. एसपी ने बताया कि उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही गांव में बैठक कर सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है. बता दें कि ये घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के बनकटवा ग्राम है. इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

वहीं, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि कोतवाली नगर अंतर्गत बनकटवा ग्राम में मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर आपस में कुछ विवाद हुआ था. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.

यह भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में अब सुबह-सुबह नहीं बजेगा लाउडस्पीकर

गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री लुकमान के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई. जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता आज सुबह फजर की नमाज पढ़ कर अपने भाई के साथ घर लौट रहे थे, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें भाजपा से जुड़े होने को लेकर ताना दिया और कहा कि जो पार्टी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवा रही है, तुम उसके साथ जुड़े हो. ऐसे में तुम अब नमाज मत पढ़ो.

लाउडस्पीकर विवाद पर भाजपा नेता से मारपीट

इस बात पर भाजपा नेता लुकमान से ग्रामीणों की हाथापाई भी हो गई, जिससे बचकर वो किसी तरह घर लौट आए, जहां कुछ लोग उनके गेट पर खड़े होकर उन्हें गालियां देने लगे और गेट पर लात मारने लगे. इस घटना का वीडियो सामने आया है. वहीं, पीड़ित भाजपा नेता लुकमान ने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है.

इलाके में पुलिस बल तैनात
इलाके में पुलिस बल तैनात

घटना की सूचना मिलने पर एसपी खुद मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही पीड़ित भाजपा नेता और उनके परिजनों से बात कर घटना की जानकारी ली. एसपी ने बताया कि उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही गांव में बैठक कर सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है. बता दें कि ये घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के बनकटवा ग्राम है. इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

वहीं, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि कोतवाली नगर अंतर्गत बनकटवा ग्राम में मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर आपस में कुछ विवाद हुआ था. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.

यह भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में अब सुबह-सुबह नहीं बजेगा लाउडस्पीकर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.