ETV Bharat / bharat

शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद राशिद खान को मिली जान से मारने की धमकी - Ustad Rashid Khan latest news

शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद राशिद खान को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है.

उस्ताद
उस्ताद
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 3:34 PM IST

कोलकाता : शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद राशिद खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कोलकाता पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों ही व्यक्ति उस्ताद राशिद खान के पूर्व कर्मचारी थे. आरोपियों ने संगीतकार से धन राशि की भी मांग की थी.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक एक आरोपी दिग्गज संगीतकार का पूर्व कार्यालय सहायक था, जिसे उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरे आरोपी को कोलकाता से ही गिरफ्तार किया गया, जोकि संगीतकार के चालक के रूप में काम कर चुका है.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने शुरू में 'सुरक्षा राशि' के रूप में 50 लाख रुपये की मांग की और बाद में राशि को घटाकर 20 लाख रुपये कर दिया. धन राशि का भुगतान नहीं करने पर उस्ताद राशिद खान को जान से मारने की धमकी दी.

पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें : कमलेश तिवारी के बाद झारखंड के हिन्दूवादी नेता को मिली धमकी, कहा - अब तुम्हारा नंबर

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता : शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद राशिद खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कोलकाता पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों ही व्यक्ति उस्ताद राशिद खान के पूर्व कर्मचारी थे. आरोपियों ने संगीतकार से धन राशि की भी मांग की थी.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक एक आरोपी दिग्गज संगीतकार का पूर्व कार्यालय सहायक था, जिसे उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरे आरोपी को कोलकाता से ही गिरफ्तार किया गया, जोकि संगीतकार के चालक के रूप में काम कर चुका है.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने शुरू में 'सुरक्षा राशि' के रूप में 50 लाख रुपये की मांग की और बाद में राशि को घटाकर 20 लाख रुपये कर दिया. धन राशि का भुगतान नहीं करने पर उस्ताद राशिद खान को जान से मारने की धमकी दी.

पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें : कमलेश तिवारी के बाद झारखंड के हिन्दूवादी नेता को मिली धमकी, कहा - अब तुम्हारा नंबर

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.