ETV Bharat / bharat

Bihar Crime : पटना में पानी के विवाद में हत्या, मृतक के समर्थकों ने आरोपी का घर फूंका, कई गाड़ियों में लगाई आग - ईटीवी भारत न्यूज

Murder In Patna : पटना में पानी गिराने के मामूली विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं दो लोग गोली लगने से गंभीर हैं. गोलीबारी में हत्या के बाद लोगों का गुस्सा इस कदर भड़का की आरोपियों के घर को आग के हवाले कर दिया गया. इतना ही नहीं घर के बाहर खड़ी वाहनों को भी लोगों ने फूंक डाला. पढ़ें पूरी खबर..

पटना की घटना
पटना की घटना
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 12, 2023, 7:41 PM IST

Updated : Nov 12, 2023, 8:12 PM IST

पटना में गोलीबारी के बाद आगजनी

पटना: बिहार की राजधानी पटना में गोलीबारी और आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है. मिली जानकारी की अनुसार एक ही परिवार के तीन लोगों को पानी गिराने के विवाद में गोली मार दी गई. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा और कई गाड़ियों में आग लगा दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम से भी लोगों ने उलझने की कोशिश की. यह घटना पटना के रूपसपुर थाना के धनौत की है.

पानी गिराने को लेकर की गई गोलीबारी : घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनौत में दो पड़ोसी पानी गिराने के मामूली विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को गोली मार दी. इस गोली बारी में शशिभूषण सिंह नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि इसके बाद आक्रोशित लोगों ने गोलीबारी करने वाले लोगों के घर पर हमला कर दिया और आग लगा दी.

"चार दिन पहले पड़ोसी प्रवीण की पत्नी से पानी गिराने को लेकर विवाद हुआ था. आज मेरे पति को घर से बुलाकर प्रवीण ने मेरे सामने गोली मार दिया. मुझे भी लाठी-डंडे से पीटा है"- विभा देवी, मृतक की पत्नी

जली हुई बाइक
जली हुई बाइक

आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी का घर फूंका : मिली जानकारी के अनुसार गोलीबारी में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के घर को फूंक दिया और उसकी संपत्तियों को क्षति पहुंचाने के मकसद से आरोपी के घर के बाहर खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू में करने की कोशिश की. इसके बावजूद लोग नहीं माने. किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया गया.

"पटना के रूपसपुर में गोलीबारी हुई है. तीन लोगों को गोली लगी है, एक महिला को राॅड से मारकर घायल किया गया है. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है."- अशोक कुमार, सब इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें : पटना में पूर्व डीजीपी के घर के सामने फायरिंग, जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प

पटना में गोलीबारी के बाद आगजनी

पटना: बिहार की राजधानी पटना में गोलीबारी और आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है. मिली जानकारी की अनुसार एक ही परिवार के तीन लोगों को पानी गिराने के विवाद में गोली मार दी गई. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा और कई गाड़ियों में आग लगा दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम से भी लोगों ने उलझने की कोशिश की. यह घटना पटना के रूपसपुर थाना के धनौत की है.

पानी गिराने को लेकर की गई गोलीबारी : घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनौत में दो पड़ोसी पानी गिराने के मामूली विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को गोली मार दी. इस गोली बारी में शशिभूषण सिंह नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि इसके बाद आक्रोशित लोगों ने गोलीबारी करने वाले लोगों के घर पर हमला कर दिया और आग लगा दी.

"चार दिन पहले पड़ोसी प्रवीण की पत्नी से पानी गिराने को लेकर विवाद हुआ था. आज मेरे पति को घर से बुलाकर प्रवीण ने मेरे सामने गोली मार दिया. मुझे भी लाठी-डंडे से पीटा है"- विभा देवी, मृतक की पत्नी

जली हुई बाइक
जली हुई बाइक

आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी का घर फूंका : मिली जानकारी के अनुसार गोलीबारी में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के घर को फूंक दिया और उसकी संपत्तियों को क्षति पहुंचाने के मकसद से आरोपी के घर के बाहर खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू में करने की कोशिश की. इसके बावजूद लोग नहीं माने. किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया गया.

"पटना के रूपसपुर में गोलीबारी हुई है. तीन लोगों को गोली लगी है, एक महिला को राॅड से मारकर घायल किया गया है. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है."- अशोक कुमार, सब इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें : पटना में पूर्व डीजीपी के घर के सामने फायरिंग, जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प

Last Updated : Nov 12, 2023, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.