ETV Bharat / bharat

कनाडा में टॉप-11 गैंगस्टरों में शामिल अमरप्रीत समरा की गोली मारकर हत्या

कनाडा के वैंकूवर में गैंगस्टर अमरप्रीत समरा को रिसेप्शन से निकलते वक्त गोली मार दी गई. गैंगस्टर समरा कनाडा पुलिस की टॉप 11 गैंगस्टरों की सूची में शामिल था.

Gangster Samra shot dead in Canada
गैंगस्टर समरा की कनाडा में गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : May 29, 2023, 9:20 AM IST

चंडीगढ़: कनाडा के वैंकूवर में गैंगस्टर अमरप्रीत समरा को गोली मार दी गई. जानकारी के मुताबिक समरा को एक रिसेप्शन पार्टी से बाहर निकलते वक्त गोली मारी गई. गैंगस्टर अमरप्रीत समरा टॉप 11 गैंगस्टरों की सूची में शामिल था. वैंकूवर पुलिस आशंका जता रही है कि ये हत्याएं ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप द्वारा की गई हैं. घटनास्थल के पास से एक जली हुई कार भी बरामद हुई है.

जानकारी के मुताबिक समरा के दूसरे गिरोह से लगातार विवाद चल रहा था. समरा और उसका भाई फेजरव्यू स्थित एक रिसेप्शन पार्टी में गए थे, जहां हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए. समरा 2015 से सक्रिय है, उसने 2015 में पहली वारदात को अंजाम दिया था. समरा और उसका भाई दोनों मिलकर गैंग चलाते थे. हालांकि, पुलिस ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि हमलावर कौन थे, यह संदेह है कि समरा का प्रतिद्वंद्वी गिरोह, ब्रदर्स कीपर्स समूह, हत्या में शामिल था.

टॉप 11 गैंगस्टर्स की लिस्ट में शामिल नाम: पिछले साल कनाडा की पुलिस एजेंसियों ने 11 खतरनाक गैंगस्टर्स की लिस्ट जारी की थी. इन 11 गैंगस्टरों में से 9 पंजाबी मूल के थे. कनाडा और ब्रिटिश कोलंबिया पुलिस ने @VancouverPD @BCRCMP को ट्वीट करते हुए एक सार्वजनिक सुरक्षा चेतावनी जारी की. इन 11 गैंगस्टर्स की लिस्ट में समरा का नाम दूसरे नंबर पर था. सूची में शकील बसरा (28), अमरप्रीत समरा (28), जगदीप चीमा (30), रविंदर शर्मा (35), बरिंदर धालीवाल (39), एंडी सेंट पियरे (40) शामिल हैं. गुरप्रीत धालीवाल (35), रिचर्ड जोसेफ व्हिटलॉक (40), समरप गिल (29), सुमदीश गिल (28) और सुखदीप पंसाली शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

पंजाब के युवक ने कनाडा में की पत्नी की हत्या, ये थी वजह

Monika Murder Case: परिजनों का खुलासा- शादीशुदा था आरोपी सुनील, मोनिका से बंधवाई थी राखी... सात फेरे लेकर उतारा मौत के घाट

बेटी को कनाडा भेजने के लिए पिता बना सोना चोर, व्यापारी से चुराया था 70 लाख का सोना

पिछले साल हुई थी गैंगस्टर धालीवाल की हत्या: कनाडा की पुलिस का कहना है कि देश में हाल के दिनों में इन गैंगस्टरों की गतिविधियां बढ़ी हैं. मनिंदर धालीवाल, जो पिछले साल की 11 सदस्यीय सूची में थे, पिछले साल जून के अंत में व्हिस्लर में एक गोलीबारी में मारे गए थे. पुलिस ने कहा कि उसके भाई हरप्रीत की पिछले साल वैंकूवर के कोल हार्बर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके एक और भाई गुरप्रीत धालीवाल (35) इस साल की लिस्ट में शामिल हैं.

चंडीगढ़: कनाडा के वैंकूवर में गैंगस्टर अमरप्रीत समरा को गोली मार दी गई. जानकारी के मुताबिक समरा को एक रिसेप्शन पार्टी से बाहर निकलते वक्त गोली मारी गई. गैंगस्टर अमरप्रीत समरा टॉप 11 गैंगस्टरों की सूची में शामिल था. वैंकूवर पुलिस आशंका जता रही है कि ये हत्याएं ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप द्वारा की गई हैं. घटनास्थल के पास से एक जली हुई कार भी बरामद हुई है.

जानकारी के मुताबिक समरा के दूसरे गिरोह से लगातार विवाद चल रहा था. समरा और उसका भाई फेजरव्यू स्थित एक रिसेप्शन पार्टी में गए थे, जहां हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए. समरा 2015 से सक्रिय है, उसने 2015 में पहली वारदात को अंजाम दिया था. समरा और उसका भाई दोनों मिलकर गैंग चलाते थे. हालांकि, पुलिस ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि हमलावर कौन थे, यह संदेह है कि समरा का प्रतिद्वंद्वी गिरोह, ब्रदर्स कीपर्स समूह, हत्या में शामिल था.

टॉप 11 गैंगस्टर्स की लिस्ट में शामिल नाम: पिछले साल कनाडा की पुलिस एजेंसियों ने 11 खतरनाक गैंगस्टर्स की लिस्ट जारी की थी. इन 11 गैंगस्टरों में से 9 पंजाबी मूल के थे. कनाडा और ब्रिटिश कोलंबिया पुलिस ने @VancouverPD @BCRCMP को ट्वीट करते हुए एक सार्वजनिक सुरक्षा चेतावनी जारी की. इन 11 गैंगस्टर्स की लिस्ट में समरा का नाम दूसरे नंबर पर था. सूची में शकील बसरा (28), अमरप्रीत समरा (28), जगदीप चीमा (30), रविंदर शर्मा (35), बरिंदर धालीवाल (39), एंडी सेंट पियरे (40) शामिल हैं. गुरप्रीत धालीवाल (35), रिचर्ड जोसेफ व्हिटलॉक (40), समरप गिल (29), सुमदीश गिल (28) और सुखदीप पंसाली शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

पंजाब के युवक ने कनाडा में की पत्नी की हत्या, ये थी वजह

Monika Murder Case: परिजनों का खुलासा- शादीशुदा था आरोपी सुनील, मोनिका से बंधवाई थी राखी... सात फेरे लेकर उतारा मौत के घाट

बेटी को कनाडा भेजने के लिए पिता बना सोना चोर, व्यापारी से चुराया था 70 लाख का सोना

पिछले साल हुई थी गैंगस्टर धालीवाल की हत्या: कनाडा की पुलिस का कहना है कि देश में हाल के दिनों में इन गैंगस्टरों की गतिविधियां बढ़ी हैं. मनिंदर धालीवाल, जो पिछले साल की 11 सदस्यीय सूची में थे, पिछले साल जून के अंत में व्हिस्लर में एक गोलीबारी में मारे गए थे. पुलिस ने कहा कि उसके भाई हरप्रीत की पिछले साल वैंकूवर के कोल हार्बर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके एक और भाई गुरप्रीत धालीवाल (35) इस साल की लिस्ट में शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.