उडुपी: कर्नाटक पुलिस ने बेलगाम पुलिस के सहयोग से यहां के नेजर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रवीण अरुण चौगले (35) के रूप में हुई है. आरोपी को बेलगाम के कुडुची से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी प्रवीण मैंगलोर एयरपोर्ट पर सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था और हत्या का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी महाराष्ट्र के सांगली का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी कुदाची में एक रिश्तेदार के घर पर रुका था और उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 12 नवंबर को अपराधी प्रवीण ने घर में घुसकर एक ही परिवार के चार सदस्यों की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी थी.
मां हसीना (46) और बच्चे अफनान (23), अयनाज (21) और आसिम (12) की चाकू लगने से मौत हो गई. इस मामले ने उडुपी जिले को झकझोर कर रख दिया. पीड़ित परिवार का मुखिया विदेश में नौकरी करता है. घर में तीन बच्चों के साथ एक माँ और एक बूढ़ी औरत रहती थी. इसी दौरान घर में घुसकर हत्या करने वाला आरोपी भाग निकला.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में बड़ी वारदात, एक परिवार के चार लोगों की चाकू मारकर हत्या
हत्या के दिन जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण ने टिप्पणी की कि तृप्ति नगर नेजरू, उडुपी में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई. इस संबंध में सभी आयामों पर जांच की जाएगी. चार लोगों की हत्या कर दी गई और गृहस्वामी की सास भी घायल हो गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. घर में चोरी का कोई सबूत नहीं मिला. पुलिस अधिकारी अरुण ने बताया कि जांच के बाद हत्या का कारण पता चलेगा.