नई दिल्ली: पति-पत्नी के बीच झगड़े के मामले तो अक्सर सामने आते ही रहते हैं. कभी थाना में फैसला होता है, कभी कोर्ट में तो कभी क्राइम अगेनस वुमन सेल में. लेकिन हवा में जब फ्लाइट हो तब भी इनके बीच ऐसा झगड़ा हो जाए कि फ्लाइट को बीच में ही उतरना पड़े. जी हां ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सामने आया है. जब म्यूनिख से बैंकॉक जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
दिल्ली एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, लुफ्थांसा की एक फ्लाइट जर्मनी के म्यूनिख शहर से बैंकॉक के लिए रवाना हुई थी. रास्ते में फ्लाइट में सवार पति पत्नी के बीच में झगड़ा शुरू हो गया. बात काफी बढ़ गई. पति ज्यादा एग्रेसिव हो गया था. वह फ्लाइट के अंदर किसी के कंट्रोल में नहीं आ रहा था. इस वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क करके फ्लाइट को आईजीआई पर उतारा गया.
पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग की नहीं मिली अनुमतिः दिल्ली हवाई अड्डे की विमानन सुरक्षा ने मीडिया को इसकी जानकारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पति-पत्नी के बीच लड़ाई का कारण अभी तक पता नहीं चला है. दोनों के बीच लड़ाई के कारण फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ गया. हालांकि, जब फ्लाइट को उड़ान के बीच इमरजेंसी लैंडिंग करने की प्लानिंग की गई तो सबसे पहले शुरू में पाकिस्तान के नजदीकी हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति मांगी गई.
अज्ञात कारणों से जब वहां पर उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग की मंजूरी नहीं मिली तो उसके बाद तुरंत आईजीआई के ATC से संपर्क करके फ्लाइट को सुरक्षित रूप से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा गया. एग्रेसिव हवाई यात्री ( हसबैंड को) को उतार दिया गया और उसे एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी को सौंप दिया गया. हालांकि, इस मामले को लेकर लुफ्थांसा एयरलाइंस की तरफ से आधिकारिक डिटेल्स अभी मीडिया को शेयर नहीं किया गया है.