ETV Bharat / bharat

मुंबई पुलिस ने रतन टाटा को धमकी देने वाले शख्स को ढूंढ निकाला - साइरस मिस्त्री खबर

मुंबई पुलिस ने मीडिया को बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर रतन टाटा की जान को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने वाले शख्स का पता लगा लिया है. पुलिस ने बताया कि फोन करने वाला शख्स पुणे का रहने वाला है और मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है. इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया. Maharashtra Mumbai news, Ratan Tata news, Threat call MBA holder, Tata Sons news

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 10:10 AM IST

Updated : Dec 16, 2023, 1:02 PM IST

मुंबई : मुंबई पुलिस ने कहा कि उसने उद्योगपति टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को धमकी देने वाले शख्स का पता लगा लिया है. पुलिस के मुताबिक एक एमबीए धारक युवक ने रतन टाटा को फोन पर धमकी दी थी. पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान उन्हें पता चला कि गुमनाम कॉल करने वाला व्यक्ति सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है.

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले ने पुलिस से रतन टाटा की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा था. युवक ने पुलिस से कहा कि ऐसा न करने पर उन्होंने चेतावनी दी कि उद्योग जगत के इस दिग्गज का हश्र टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री जैसा ही होगा. बता दें कि मिस्त्री की 4 सितंबर, 2022 को एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.

कॉल मिलते ही मुंबई पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई और एक विशेष टीम को रतन टाटा की निजी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई. जबकि दूसरी टीम को कॉल करने वाले के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा गया. पुलिस ने कहा कि उन्होंने तकनीकी सहायता और एक दूरसंचार सेवा प्रदाता की मदद से कॉल करने वाले का पता लगा लिया गया. पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले की लोकेशन कर्नाटक में पाई गई और वह पुणे का रहने वाला था.

जैसे ही पुलिस उनके पुणे स्थित आवास पर पहुंची, उन्हें पता चला कि फोन करने वाला पिछले पांच दिनों से लापता था. उसकी पत्नी ने शहर के भोसरी पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी. कॉल करने वाले के परिजनों से पूछताछ करने के बाद अधिकारियों को पता चला कि वह सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है और जिस फोन से उसने कॉल किया था, उसे उसने बिना बताए किसी के घर से ले लिया था.

अधिकारियों ने बताया कि उसने मुंबई पुलिस के नियंत्रण कक्ष को फोन किया और रतन टाटा को लेकर धमकी दी थी. अधिकारी ने कहा कि चूंकि फोन करने वाला व्यक्ति सिजोफ्रेनिया से जूझ रहा था, इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई न करने का फैसला किया.अधिकारियों को पता चला कि फोन करने वाले ने फाइनेंस में एमबीए किया है और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की है.

ये भी पढ़ें

मुंबई : मुंबई पुलिस ने कहा कि उसने उद्योगपति टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को धमकी देने वाले शख्स का पता लगा लिया है. पुलिस के मुताबिक एक एमबीए धारक युवक ने रतन टाटा को फोन पर धमकी दी थी. पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान उन्हें पता चला कि गुमनाम कॉल करने वाला व्यक्ति सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है.

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले ने पुलिस से रतन टाटा की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा था. युवक ने पुलिस से कहा कि ऐसा न करने पर उन्होंने चेतावनी दी कि उद्योग जगत के इस दिग्गज का हश्र टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री जैसा ही होगा. बता दें कि मिस्त्री की 4 सितंबर, 2022 को एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.

कॉल मिलते ही मुंबई पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई और एक विशेष टीम को रतन टाटा की निजी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई. जबकि दूसरी टीम को कॉल करने वाले के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा गया. पुलिस ने कहा कि उन्होंने तकनीकी सहायता और एक दूरसंचार सेवा प्रदाता की मदद से कॉल करने वाले का पता लगा लिया गया. पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले की लोकेशन कर्नाटक में पाई गई और वह पुणे का रहने वाला था.

जैसे ही पुलिस उनके पुणे स्थित आवास पर पहुंची, उन्हें पता चला कि फोन करने वाला पिछले पांच दिनों से लापता था. उसकी पत्नी ने शहर के भोसरी पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी. कॉल करने वाले के परिजनों से पूछताछ करने के बाद अधिकारियों को पता चला कि वह सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है और जिस फोन से उसने कॉल किया था, उसे उसने बिना बताए किसी के घर से ले लिया था.

अधिकारियों ने बताया कि उसने मुंबई पुलिस के नियंत्रण कक्ष को फोन किया और रतन टाटा को लेकर धमकी दी थी. अधिकारी ने कहा कि चूंकि फोन करने वाला व्यक्ति सिजोफ्रेनिया से जूझ रहा था, इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई न करने का फैसला किया.अधिकारियों को पता चला कि फोन करने वाले ने फाइनेंस में एमबीए किया है और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Dec 16, 2023, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.