मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सिक्योरिटी और लगड़ी करने को लेकर महाराष्ट्र पुलिस बड़ा कदम उठाने जा रही है. जल्द ही सलमान खान को वाई प्लस सिक्योरिटी देने का फैसला किया गया है. राज्य सरकार ने ये फैसला एक्टर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा दी गई जान से मारने की धमकी के बाद लिया गया है. गौरतलब है कि सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिल चुकी है.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद उनके घर एक धमकी भरा खत पहुंचाया गया था जिसमें कहा गया था कि 'सलमान खान का हाल भी सिद्धू मूसेवाला जैसा कर देंगे'. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. वहीं, इस जांच में सामने आया था कि किस तरह लॉरेंस की गैंग ने सलमान की जान लेने की पूरी प्लानिंग कर ली थी. मुंबई पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सलमान खान को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी. इसमें एक या दो कमांडो और दो पीएसओ भी शामिल होते हैं. यानी अब सलमान के साथ 11 जवान हर समय उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ खड़े रहेंगे. हथियारों के साथ चार सिक्योरिटी पर्सनल 24 घंटे उनके साथ रहेंगे.
बता दें कि सलमान खान के अलावा सरकार ने अक्षय कुमार को एक्स कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. अक्षय कुमार के साथ 3 सिक्योरिटी गार्ड हमेशा उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. अनुपम खेर को भी एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को पहले से ही केंद्र सरकार की तरफ से वाई प्लस सुरक्षा मिली है. वहीं अमिताभ बच्चन को मुंबई पुलिस ने अपनी तरफ से सुरक्षा प्रदान की है.