मुंबई : मुंबई पुलिस ने गोरेगांव पूर्व क्षेत्र से फिरौती के लिए एक व्यवसायी राजकुमार सिंह का अपहरण करने के आरोप में शिवसेना (शिंदे गुट) विधायक प्रकाश सुर्वे के बेटे राज सुर्वे और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने एफआईआर में विधायक के बेटे राज सुर्वे समेत पांच आरोपियों और अन्य 10-12 अज्ञात आरोपियों का जिक्र किया है.
-
The navratnas of the traitor gang. https://t.co/uZkPcKvAGu
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) August 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The navratnas of the traitor gang. https://t.co/uZkPcKvAGu
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) August 10, 2023The navratnas of the traitor gang. https://t.co/uZkPcKvAGu
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) August 10, 2023
राजकुमार सिंह के बयान के मुताबिक, उन्हें कल उनके कार्यालय से जबरन उठाया गया. बंदूक की नोक पर पटना के मनोज मिश्रा को दिए गए बिजनेस लोन को चुकाने के लिए दबाव डाला गया. राजकुमार ने अपनी एफआईआर में उल्लेख किया है कि राजकुमार को दहिसर में विधायक प्रकाश सुर्वे के कार्यालय में ले जाया गया, जहां विधायक के बेटे राज सुर्वे और उनके लोगों ने बंदूक की नोक पर उन्हें मामले को निपटाने और इस बारे में किसी से बात न करने की धमकी दी. मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
ये भी पढ़ें Maharashtra News: एक अगस्त से लापता हुई बीजेपी नेता का नहीं मिला कोई सुराग, पुलिस टीम जबलपुर रवाना |
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के गोरेगांव में ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन ऑफिस में करीब 10 से 15 लोगों ने हमला किया और म्यूजिक कंपनी के सीईओ का अपहरण कर लिया. एक सीसीटीवी कैमरे का फुटेज ऑनलाइन सामने आया है जिसमें कथित तौर पर 10 से 15 लोग कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करते और एक व्यक्ति को जबरन अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. राजकुमार सिंह के बयान के मुताबिक, उन्हें उनके ऑफिस से जबरन उठाया गया. इस घटना को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शिंदे खेमे पर कटाक्ष किया. उन्होंने ट्वीट किया कि गद्दार गिरोह के नवरत्न.
(एएनआई)