मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में देश को आर्थिक चोट पहुचाने की साज़िश का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. मुंबई की मांखुर्द पुलिस ने शनिवार को नकली नोट बनाने की फैक्टरी पकड़ी है. नकली नोट बनाने का काम मांखुर्द की झुग्गी में चल रहा था (fake currency notes in slum). पुलिस ने जब रेड की तो यहां नकली नोट की छपाई हो रही थी. पुलिस ने मौके से करीब 7 लाख नकली नोट जप्त किए हैं.
पुलिस इंस्पेक्टर राजू सुर्वे ने बताया कि मुंबई के मांखुर्द के इस इलाके को देखकर कोई सोच भी नही सकता था, की यहां नोटो की छपाई हो रही होगी. नोट ऐसे जिनको देखकर ये पहचान करना मुश्किल है कि असली कौन है और नकली कौन. मांखुर्द पुलिस को सूचना मिली थी कि इस झुग्गी इलाके में नकली नोट बनाए जा रहे है. जानकारी के आधार पर यहां रेड की गई, और रंगे हाथ नकली नोट बनाने वाले को पकड़ा गया.
उन्होंने बताया कि नकली नोट छापने वाले आरोपी का नाम रोहित शाह है. रोहित मुंबई के कांदीवली इलाके में रहता है, लेकिन नकली नोट छपाई के अड्डे के लिए उसने 40 किलोमीटर दूर शहर के दूसरे छोर पर जगह चुनी ताकि किसी को उस पर शक ना हो. रोहित ने नकली नोट बनाना यूट्यूब से सीखा. नोट छापने के लिए विशेष पेपर और इंक का इस्तेमाल किया गया है. 100, 200 और 50 जैसे छोटे करंसी की ही छपाई हो रही थी, ताकि किसी को शक ना हो.
पुलिस ने मौके से कई इंक, लैपटॉप, प्रिंटर, कटर, स्टैम्प जैसे चीज़े सीज़ की हैं. रोहित पिछले दो महीने से यहां नोट की छपाई कर रहा था, इसकी भनक नीचे रहने वाली उसकी मकान मालकिन को भी नही थी. रोहित के एक और साथी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है, कि अब तक कितने नकली नोट रोहित बाजार में चला चुका है और उसके साथ और कौन कौन शामिल है.
पढ़ें- नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार, कुल 1 लाख 1600 रुपये थे, पंजाब से राजस्थान सप्लाई करने आया था