मुंबई : मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्होंने बुकी अनिल जयसिंघानी के करीबी सहयोगी निर्मल जयसिंघानी को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस द्वारा दायर ब्लैकमेल और जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि निर्मल ने अनिल जयसिंघानी को छिपाने और होटल के कमरे बुक करने में मदद की. मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने अमृता फडणवीस को धमकी देने और ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार की गई अनुष्का के खिलाफ जबरन वसूली की धारा जोड़ी है.
पढ़ें : अमृता वर्सेस प्रियंका, बात 'चतुर' और 'फड-नॉयस' तक आ गई
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने महीने की शुरुआत में कहा कि अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की जबरन वसूली की धारा 385 जोड़ी गई है. इनपर आरोप है कि इन्होंने अमृता फडणवीस को वीडियो वायरल करने की धमकी दी और रिश्वत की मांग की. पुलिस के मुताबिक, अनुष्का को गुरुवार (16 मार्च) को उल्हासनगर से गिरफ्तार किया गया था. अधिकारी ने कहा था कि आरोपी महिला ने अमृता फडणवीस को दो वीडियो भेजे थे और 10 करोड़ रुपये की रिश्वत न देने पर उन्हें वायरल करने की धमकी दी थी.
पढ़ें : देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने दर्ज कराई FIR, डिजाइनर गिरफ्तार
हालांकि, पुलिस ने यह साफ किया कि वीडियो आरोपी महिला ने नहीं बनाये थे. मुंबई पुलिस ने आगे बताया कि वे उस व्यक्ति की तलाश में है जिसने वीडियो बनाया था. जिसके साथ आरोपी महिला ने डिप्टी सीएम की पत्नी से जबरन वसूली करने की कोशिश की थी. अमृता फडणवीस द्वारा मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी. मुंबई पुलिस ने गुरुवार को कहा था कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस से कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये वसूलने की कोशिश करने के आरोप में अनुष्का और उनके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.
पुलिस ने बताया कि अनुष्का और उपमुख्यमंत्री की पत्नी एक दूसरे को 16 महीने से अधिक समय से जानती थी. पुलिस ने कहा कि अमृता ने कथित तौर पर अपने फोन पर कॉल और संदेश प्राप्त करने के बाद गुरुवार को मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि वे दूसरे आरोपी अनुष्का के पिता अनिल जयसिंघानी की तलाश कर रहे है. पुलिस ने बताया कि अनुष्का के पिता सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी 16 मामलों में वांछित है और पांच साल से फरार है.
(एएनआई)