मुंबई : कोरोना महामारी के कारण लगभग 320 दिनों के अंतराल के बाद रेलवे ने मुंबई की जनता को बड़ी राहत दी है. रेलवे ने एक निश्चित समयावधि में कुछ घंटों के लिए आज सुबह से लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दे दी है.
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि सभी अधिकृत एंट्री / एग्जिट पॉइंट और टिकट काउंटर्स खोल दिए गए हैं. साथ ही लोगों की बड़ी संख्या को काबू में रखने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद ली जा रही है.
उन्होंने बताया कि यात्रा करने के इच्छुक लोग कोरोना नियमों का पालन करते हुए सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक ट्रेनों में सफर कर सकते हैं.
रेल मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक, सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम चार बजे से रात नौ बजे तक केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी ही लोकल ट्रेन में यात्रा कर पाएंगे.
सुतार ने कहा, मास्क पहनना अनिवार्य है और कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूलने के लिए नागरिक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा.
कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर आम जनता के लिए पिछले वर्ष 22 मार्च से लोकल ट्रेन बंद हैं. आवश्यक सेवाओं के कर्मियों के लिए इन्हें 15 जून से बहाल किया गया था.
सुतार ने बताया कि आम जनता के लिए सेवाएं बहाल करने के लिए उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर सभी अधिकृत निकास/प्रवेश, लिफ्ट, एस्केलेटर और फुट ओवर ब्रिज खोल दिए गए हैं। सभी टिकट खिड़कियां खोल दी गई हैं और स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन भी चालू कर दी गई हैं.
पढ़ें :- तीन प्रस्तावित बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली में बनेंगे दो स्टेशन
अधिकारी ने कहा, उन स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, जहां भीड़ अधिक हो सकती है.
अभी तक मुंबई उपनगर नेटवर्क पर 2,985 लोकल ट्रेन ही चल रही थीं, जो कुल सेवाओं का करीब 95 प्रतिशत है.
लॉकडाउन से पहले सामान्य दिनों में मध्य रेलवे रोजाना 1,774 सेवाओं, जबकि पश्चिमी रेलवे 1,367 सेवाओं का संचालन करती थी.