मुंबई: मुंबई के जिलाधिकारी राजीव निवतकर ने यूक्रेन में फंसे शहर के निवासियों से सहायता के लिए निर्दिष्ट नंबर और ई-मेल पर सम्पर्क करने की अपील की है. गौरतलब है कि रूस ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू कर दिया जिसके बाद यूक्रेन ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है. जिलाधिकारी के कार्यालय ने कहा कि छात्रों सहित शहर के कई निवासी यूक्रेन में फंसे हैं. ये सभी लोग 022-22664232 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं.
पढ़ें: यूक्रेन में रूस के हमले से कभी न भूलने वाली तबाही, देखिए युद्ध के भयावह मंजर
मुंबई शहर में द्वीपीय जिला और एक उपनगरीय जिला है. विदेश मंत्रालय ने भी यूक्रेन में फंसे नागरिकों के लिए टोल फ्री नंबर 1800118797, टेलीफोन नंबर- 011-23012113/23014105/23017905 और फैक्स नंबर 011-23088124 जारी किया है. साथ ही, मंत्रालय ने मदद के लिए एक मेल आईडी भी जारी किया है.
पीटीआई-भाषा