मुंबई : नशीला पदार्थ खरीदने के लिए रुपये नहीं होने पर माता-पिता के द्वारा अपने दो बच्चों को बेच दिया गया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि अंधेरी इलाके के रहने वाले दंपती ने दो साल के लड़के और नवजात लड़की को 74 हजार रुपये (60 हजार और 14 हजार) में ड्रग्स खरीदने के लिए बेच दिया. इस संबंध में बुधवार रात डीएन नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था. इस सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि एक आरोपी अभी फरार है.
मामले में पुलिस उपायुक्त राज तिलक रोशन ने बताया कि जिस लड़की को बेचा गया था उसकी तलाश कर ली गयी है और दो साल पहले बेचे गये लड़के की तलाश जारी है. इस चौंकाने वाली घटना का खुलासा आरोपी के परिजनों ने किया है. इस बारे में शिकायत के बाद पुलिस ने शब्बीर समशेर खान, सानिया शब्बीर खान, उषा राठौड़ और शकील मकरानी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जांच सेल 9 के प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर दया नायक द्वारा की जा रही है. बताया जाता है कि शिकायतकर्ता महिला बांद्रा इलाके में रहती है और आरोपी पिता शब्बीर उसका भाई है जबकि सानिया शब्बीर की पत्नी है.
पति-पत्नी नशे के आदी : दंपती के नशे के आदी होने की वजह से उनके बीच अक्सर मारपीट होती थी. इसी वजह से शब्बीर और सानिया ने शिकायतकर्ता ननद का घर छोड़ दिया था और दूसरी जगह जाकर रहने लगे थे. शिकायतकर्ता के मुताबिक शब्बीर और सानिया के दो बच्चे थे. वहीं बताया गया कि जब शब्बीर और सानिया दोनों बांद्रा में अपनी ननद के घर पहुंचे. इस दौरान उसके दोनों बच्चे नहीं दिखाई दिए.
इस बारे में जब शिकायतकर्ता ननद ने बच्चों के बारे में बार-बार पूछताछ को उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. लेकिन गहराई से पूछताछ पर पता चला कि बेटे हुसैन को नशे की लत के लिए पैसों की कमी के कारण करीब डेढ़ साल पहले और नवजात बेटी को जन्म के समय ही बेच दिया गया था. पुलिस जांच के बाद पता चला कि बेटे हुसैन को उषा राठौड़ की मदद से अंधेरी इलाके में किसी अज्ञात व्यक्ति को साठ हजार रुपये में बेच दिया गया था. इसमें उषा राठौड़ को दस हजार रुपये का कमीशन दिया गया. इसी तरह नवजात बच्ची को डीएन नगर के डोंगर इलाके में रहने वाले शकील मकरानी को 14 हजार रुपये में बेच दिया गया था.
शिकायतकर्ता ने डीएन नगर पुलिस स्टेशन में अपने भाई शब्बीर समशेर खान और भाभी सानिया खान के साथ-साथ उषा राठौड़ और शकील मकरानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने शब्बीर और सानिया के साथ ही मकरानी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपायुक्त राज तिलक रौशन ने बताया कि पुलिस आरोपी उषा राठौड़ की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें - ओडिशा: पत्नी और बेटी को कोबरा से डसवाने वाला शख्स गिरफ्तार, 1 महीने बाद जुर्म कबूला