मुंबई : मुंबई एटीएस ने एंटीलिया मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी पाटन से हुई है. आरोपी किशोर ठक्कर ने अहमदाबाद के बोदकदेव इलाके से 14 सिम कार्ड खरीदे थे जिनमें से 5 सिम कार्ड इस मामले में इस्तेमाल किए गए थे.
गौरतलब है कि 25 फरवरी को अंबानी की एंटीलिया इमारत के बाहर एक लावारिस एसयूवी मिली थी, जिसमें जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद हुई थीं. आरोप है कि एसयूवी में वाजे ने ही जिलेटिन रखा था.
इन्हीं आरोपों के सिलसिले में वाजे के खिलाफ एनआईए और महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ता (एटीएस) जांच कर रहा है.
पढ़ें :- फरवरी में वाजे और देशमुख के मुलाकात की बात सरासर गलत : शरद पवार
इस घटना के बाद पांच मार्च को ठाणे के व्यापारी मनसुख हिरेन की मौत हो गई थी.