लखनऊ/वाराणसी: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत अब भी नाजुक बनी हुई है. मेदांता के सीसीयू में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है. शनिवार को पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Former Governor Satya Pal Malik) मेदांता हॉस्पीटल में उनका हाल जानने पहुंचे. यहां उन्होंने अखिलेश यादव से उनकी सेहत की जानकारी ली.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने से समाजवादी पार्टी की सियासी यात्राओं पर भी इसका असर पड़ने लगा है. वाराणसी में सपा द्वारा आयोजित की जाने वाली पदयात्रा को रोक दिया गया है. बता दें कि देश बचाओ देश बनाओ के अंतर्गत 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक सपा समर्थक पदयात्रा निकालने वाले थे. यह यात्रा वाराणसी के हरिहरपुर से निकलने वाली थी, जिसमें जिले परिक्षेत्र से सभी समाजवादी नेता शामिल होने वाले थे. सपा नेताओं का कहना है कि जल्द ही नेताजी की तबीयत में सुधार होने पर यात्रा आरंभ की जाएगी.
सपा प्रमुख मुलायम सिंह के प्रशंसक उनके स्वस्थ होने के लिए कई जतन कर रहे हैं. वाराणसी में अजय फौजी ने करीब दो किलोमीटर तक दंडवत प्रणाम यात्रा की. चौरा देवी मंदिर पहुंचकर हवन पूजन कर उन्होंने मुलायम सिंह के स्वास्थ्य में सुधार लाने की कामना की. बता दें, अजय फौजी वाराणसी के सीर गोवर्धन के रहने वाले हैं.
अजय फौजी ने बताया कि जब वह छोटे थे तो नेताजी वाराणसी के खिड़कियां घाट पर आए थे और उन्होंने मुझे गोद में बैठाकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. नेताजी मुलायम सिंह यादव हमारे अभिभावक हैं. लेकिन, वर्तमान में वह अस्वस्थ्य हैं, जिसको लेकर हम सभी काफी चिंतित हैं.
पढ़ें- मुलायम सिंह की हालत नाजुक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गजों ने मेदांता पहुंचकर जाना हाल
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत (mulayam shigh yadav health update) अब भी क्रिटिकल बनी हुई है. गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल के सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट) में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत की लगातार निगरानी कर रही है. उन्हें जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. मेदांता द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण के साथ ही रक्तचाप की समस्या बहुत बढ़ गई थी.
उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते रविवार को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. लेकिन हालत में कोई सुधार न होने के चलते एक बार फिर क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ ने भी मेदांता पहुंचकर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का हाल जाना. उन्होंने अखिलेश यादव से विस्तार से बात कर मुलायम सिंह की सेहत के बारे जानकारी ली.
पढ़ें- कहीं मंदिरों में टेका माथा तो कहीं हुआ हवन, मुलायम की अच्छी सेहत के लिए लोग कर रहे कामना