ETV Bharat / bharat

तृणमूल नेता मुकुल रॉय अस्पताल में भर्ती - मुकुल रॉय

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय को आज कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया. दिलचस्प है कि आधिकारिक रूप से मुकुल अभी भाजपा विधायक ही हैं.

मुकुल रॉय अस्पताल में भर्ती
मुकुल रॉय अस्पताल में भर्ती
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 7:47 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद कई विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है. मुकुल रॉय का नाम भी ऐसी ही नेताओं की फेहरिस्त में है. मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. गुरुवार को मुकुल रॉय की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह मुकुल रॉय ने शारीरिक बेचैनी की शिकायत की. इसके बाद उन्हें सरकारी एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. मुकुल रॉय के इलाज के लिए सात चिकित्सकों की टीम गठित की गई है. उन्हें वुडबर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल की तरफ से मुकुल रॉय के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. सूत्रों ने बताया कि मुकुल रॉय का पोटेशियम-सोडियम स्तर सामान्य से अधिक था. मुकुल रॉय मधुमेह से भी पीड़ित हैं.

यह भी पढ़ें- प. बंगाल चुनाव बाद हिंसा : एसआईटी जांच में सहयोग करेंगे 10 आईपीएस अधिकारी

इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अभी यह तय नहीं है कि तृणमूल नेता उनसे मिलने अस्पताल जाएंगे या नहीं? वे पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.

बता दें कि रॉय एक अनुभवी राजनेता हैं. वे लंबे समय से पश्चिम बंगाल की राजनीति में सक्रिय हैं. अस्पताल में भर्ती होने के बाद मुकुल रॉय के चाहने वाले उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ प्रार्थना भी कर रहे हैं.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद कई विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है. मुकुल रॉय का नाम भी ऐसी ही नेताओं की फेहरिस्त में है. मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. गुरुवार को मुकुल रॉय की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह मुकुल रॉय ने शारीरिक बेचैनी की शिकायत की. इसके बाद उन्हें सरकारी एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. मुकुल रॉय के इलाज के लिए सात चिकित्सकों की टीम गठित की गई है. उन्हें वुडबर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल की तरफ से मुकुल रॉय के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. सूत्रों ने बताया कि मुकुल रॉय का पोटेशियम-सोडियम स्तर सामान्य से अधिक था. मुकुल रॉय मधुमेह से भी पीड़ित हैं.

यह भी पढ़ें- प. बंगाल चुनाव बाद हिंसा : एसआईटी जांच में सहयोग करेंगे 10 आईपीएस अधिकारी

इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अभी यह तय नहीं है कि तृणमूल नेता उनसे मिलने अस्पताल जाएंगे या नहीं? वे पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.

बता दें कि रॉय एक अनुभवी राजनेता हैं. वे लंबे समय से पश्चिम बंगाल की राजनीति में सक्रिय हैं. अस्पताल में भर्ती होने के बाद मुकुल रॉय के चाहने वाले उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ प्रार्थना भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.