ETV Bharat / bharat

डरा मुख्तार अंसारी का शूटर अंगद राय, कोर्ट में पेशी के लिए मांगे 10 सिपाही और एक एसआई - शार्पशूटर अंगद राय

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी का शूटर अंगद राय डर गया है. उसने कोर्ट से पेशी के लिए दस सिपाहियों और एक एसआई की सुरक्षा की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 7, 2023, 4:56 PM IST

गाजीपुरः मुख्तार अंसारी के शार्पशूटर अंगद राय को पप्पू गिरी धमकी एवं फिरौती मामले में 15 मई को कोर्ट में पेश किया जाना है. इस बीच अंगद ने खुद की जान को खतरा बताया है. अंगद ने भभुआ कोर्ट में खुद के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए जाने की मांग की है. अंगद ने मांग की है कि उसे 10 सिपाहियों और एक एसआई के सुरक्षा घेरे में गाजीपुर कोर्ट ले जाया जाए.

भभुआ कोर्ट से अंगद ने अपील में लिखा है कि उसके भाई राजनारायण राय की हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाले लोग उसके जान के पीछे भी पड़ हुए हैं. सुरक्षा को लेकर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किए अपने आवेदन में अंगद ने इस बात का भी जिक्र किया है कि उसे 10 सिपाहियों और एक एसएचओ के सुरक्षा घेरे में गाजीपुर कोर्ट में पेश करने के लिए लाया जाए.

बता दें कि बीती 3 मार्च को पप्पू गिरी नाम के शख्स ने सदर कोतवाली में अंगद राय के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई थी. पप्पू गिरी का आरोप था कि अंगद के इशारे पर उसके सहयोगी अमित राय और भाई विश्वनाथ से एक पुराने मामले में गवाही नहीं देने की धमकी देने के साथ ही 5 लाख की फिरौती मांगी थी. अंगद को पहले ही हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है. उसे अपर कोर्ट से इस मामले में जमानत मिली है. इस दौरान उसके खिलाफ धमकी देने और फिरौती मांगने का मामला दर्ज हो गया. इस मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

13 मार्च अंगद को भभुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. धमकी एवं फिरौती मामले में अंगद को कोर्ट में पेश किया जाना है. कोर्ट में पेश करने के लिए गाजीपुर पुलिस ने वारंट बी पहले ही हासिल करया है. पहले अंगद को 13 मई को कोर्ट में पेश किया जाना था लेकिन उसी दिन निकाय चुनाव की मतगणना होने के कारण पुलिस ने कोर्ट से अगली तारीख मांगी है. अब 15 तारीख को अंगद को कोर्ट में पेश किया जाना है. इसी के लिए उसने सुरक्षा की मांग की है.



ये भी पढ़ेंः आजम खान के करीबी पूर्व सीओ सिटी आले हसन गिरफ्तार, अदालत ने जारी किए थे गैर जमानती वारंट

गाजीपुरः मुख्तार अंसारी के शार्पशूटर अंगद राय को पप्पू गिरी धमकी एवं फिरौती मामले में 15 मई को कोर्ट में पेश किया जाना है. इस बीच अंगद ने खुद की जान को खतरा बताया है. अंगद ने भभुआ कोर्ट में खुद के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए जाने की मांग की है. अंगद ने मांग की है कि उसे 10 सिपाहियों और एक एसआई के सुरक्षा घेरे में गाजीपुर कोर्ट ले जाया जाए.

भभुआ कोर्ट से अंगद ने अपील में लिखा है कि उसके भाई राजनारायण राय की हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाले लोग उसके जान के पीछे भी पड़ हुए हैं. सुरक्षा को लेकर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किए अपने आवेदन में अंगद ने इस बात का भी जिक्र किया है कि उसे 10 सिपाहियों और एक एसएचओ के सुरक्षा घेरे में गाजीपुर कोर्ट में पेश करने के लिए लाया जाए.

बता दें कि बीती 3 मार्च को पप्पू गिरी नाम के शख्स ने सदर कोतवाली में अंगद राय के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई थी. पप्पू गिरी का आरोप था कि अंगद के इशारे पर उसके सहयोगी अमित राय और भाई विश्वनाथ से एक पुराने मामले में गवाही नहीं देने की धमकी देने के साथ ही 5 लाख की फिरौती मांगी थी. अंगद को पहले ही हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है. उसे अपर कोर्ट से इस मामले में जमानत मिली है. इस दौरान उसके खिलाफ धमकी देने और फिरौती मांगने का मामला दर्ज हो गया. इस मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

13 मार्च अंगद को भभुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. धमकी एवं फिरौती मामले में अंगद को कोर्ट में पेश किया जाना है. कोर्ट में पेश करने के लिए गाजीपुर पुलिस ने वारंट बी पहले ही हासिल करया है. पहले अंगद को 13 मई को कोर्ट में पेश किया जाना था लेकिन उसी दिन निकाय चुनाव की मतगणना होने के कारण पुलिस ने कोर्ट से अगली तारीख मांगी है. अब 15 तारीख को अंगद को कोर्ट में पेश किया जाना है. इसी के लिए उसने सुरक्षा की मांग की है.



ये भी पढ़ेंः आजम खान के करीबी पूर्व सीओ सिटी आले हसन गिरफ्तार, अदालत ने जारी किए थे गैर जमानती वारंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.