मुंबई : महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (Maharashtra State Road Transport Corporation- MSRTC) ने कर्मचारियों की चल रही हड़ताल में शामिल होने के आरोप में शनिवार को 245 और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. जबकि 10 कर्मचारियों को बर्खास्त किया.
MSRTC ने एक बयान में कहा कि उसने अबतक 9,625 कर्मचारियों को निलंबित किया है. जबकि 1,990 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है. उसने दावा किया कि वर्तमान में 67 डिपो से बसों का परिचालन हो रहा है. शनिवार को निगम ने 1,564 बस सेवाओं का परिचालन किया.
बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इससे पहले MSRTC के कर्मचारियों से हड़ताल खत्म करने की अपील की थी, क्योंकि इसका सबसे ज्यादा असर गरीबों पर पड़ता है. उन्होंने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों से समस्याओं के समाधान के लिए सरकार के प्रयास में सहयोग करने की भी अपील की.
पढ़ें : महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों की हड़ताल, सीएम ने की यह अपील
उद्धव ठाकरे ने कहा कि गत कुछ दिनों से सरकार ने इस मुद्दे के समाधान के लिए कदम उठाए हैं. यहां तक उच्च न्यायालय ने MSRTC के मुद्दे के समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर संतोष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में, मैं हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि वे राज्य के लोगों को बंधक नहीं बनाएं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गत करीब दो साल से कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रही है. उन्होंने कहा कि इसलिए कृपया राज्य सरकार का सहयोग करें.
पढ़ें : मनसुख मंडाविया 'हर घर दस्तक' अभियान पर स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक
ठाकरे ने MSRTC के कर्मचारियों को राजनीतिक लाभ के लिए उकसाने को लेकर विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा और कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है. MSRTC के एक अधिकारी ने कहा कि आज राज्य भर में सभी 250 डिपो बंद हैं. कल, कम से कम तीन डिपो चालू थे, लेकिन आज वे भी बंद हैं.
बता दें कि कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से MSRTC की बस सेवा करीब एक महीने से प्रभावित है. कर्मचारी संगठन वित्तीय मुश्किल से गुजर रहे निगम का विलय राज्य सरकार में करने की मांग को लेकर 28 अक्टूबर से हड़ताल पर हैं.