ETV Bharat / bharat

सांसद कॉरपोरेट घरानों के लिए काम करने में हैं व्यस्त : बलबीर सिंह राजेवाल - किसान संसद

जंतर-मंतर पर सोमवार को किसान संसद के समापन पर किसान नेताओं ने केंद्र सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया. कहा कि सांसद सिर्फ उद्योगपतियों के हित में काम कर रहे हैं.

http://10.10.50.80:6060//finalout3/odisha-nle/thumbnail/09-August-2021/12723129_430_12723129_1628517879556.png
किसान संसद
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 7:38 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 9:42 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार को किसान संसद का आखिरी दिन था. सत्र का समापन महिला किसान संसद के साथ हुआ और पुरुष किसान नेता इस दौरान बतौर निरीक्षक मौजूद रहे. आंदोलनरत मोर्चा के तमाम ध्यानाकर्षण के प्रयासों के बावजूद भी सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा के बीच गतिरोध बरकरार ही रहा. इस दौरान देश के कृषि मंत्री ने किसानों के संसद को निरर्थक भी करार दे दिया.

'ईटीवी भारत' ने किसान संसद के समापन पर किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल से बातचीत की. राजेवाल ने केंद्रीय कृषि मंत्री के बयान पर कहा कि देश की संसद में जो लोग चुन कर जाते हैं वह कॉर्पोरेट के लिये काम करने में व्यस्त हैं. किसान संसद को निरर्थक कहने वाले यह बताएं कि क्या वह जिस संसद में बैठे हैं वहाँ देश के लोगों के लिये काम कर रहे हैं ? राजेवाल ने आगे कहा कि इस किसान संसद में जिस तरह से पुरुष और महिला किसानों ने तीन कृषि कानून और खेती से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा की है उससे यह मिथक टूट गया है कि किसानों को इन कानूनों की समझ नहीं है.

बलबीर सिंह राजेवाल से बातचीत

किसान अब कानून को न केवल समझ रहे हैं, बल्कि चर्चा भी कर रहे हैं. हालांकि अब किसान संगठनों का एक और मोर्चा गठित हो चुका है जो कानूनों में संशोधन के लिए किसानों को सहमत करने में लगा है. किसान नेता वीएम सिंह राष्ट्रीय किसान मोर्चा के संयोजक हैं जिनकी अगुआई में 125 किसान संगठन चार संशोधन के साथ तीन कृषि कानूनों को स्वीकार करने की बात कह चुके हैं. एमएसपी पर अनिवार्य खरीद के लिए कानूनी प्रावधान इनकी पहली शर्त है जिसके बाद वह सरकार से बातचीत करेंगे.

पढ़ें: किसान नेता राकेश टिकैत की पत्नी सुनीता को किसान संसद में बनाया गया स्पीकर

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि जो दूसरे मोर्चे के नेतृत्व कर रहे हैं उन्हें संयुक्त किसान मोर्चा से आंदोलन की शुरुआत में ही बाहर कर दिया गया था क्योंकि वह कुछ अलग गतिविधियों में शामिल हो रहे थे. अब उनके संशोधन की मांग से संयुक्त किसान मोर्चा की मांग नहीं बदलती, हम इन कानून के खिलाफ हैं और इसको रद्द करवा कर ही आंदोलन खत्म करेंगे.

विशेषज्ञों ने भी कहा है कि यदि सरकार एमएसपी पर कानून बनाने का आश्वासन दे तो किसानों का फायदा होगा और ऐसे में उन्हें तीन कृषि कानूनों से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. राजेवाल का कहना है कि मीडिया में व्यक्तव्य देने वाले ज्यादातर विशेषज्ञ सरकार के ही पक्ष में बोलने वाले लोग हैं और इससे आंदोलन को फर्क नहीं पड़ता है. उनकी आज भी वही मांग है जो आंदोलन के पहले दिन थी.

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार को किसान संसद का आखिरी दिन था. सत्र का समापन महिला किसान संसद के साथ हुआ और पुरुष किसान नेता इस दौरान बतौर निरीक्षक मौजूद रहे. आंदोलनरत मोर्चा के तमाम ध्यानाकर्षण के प्रयासों के बावजूद भी सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा के बीच गतिरोध बरकरार ही रहा. इस दौरान देश के कृषि मंत्री ने किसानों के संसद को निरर्थक भी करार दे दिया.

'ईटीवी भारत' ने किसान संसद के समापन पर किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल से बातचीत की. राजेवाल ने केंद्रीय कृषि मंत्री के बयान पर कहा कि देश की संसद में जो लोग चुन कर जाते हैं वह कॉर्पोरेट के लिये काम करने में व्यस्त हैं. किसान संसद को निरर्थक कहने वाले यह बताएं कि क्या वह जिस संसद में बैठे हैं वहाँ देश के लोगों के लिये काम कर रहे हैं ? राजेवाल ने आगे कहा कि इस किसान संसद में जिस तरह से पुरुष और महिला किसानों ने तीन कृषि कानून और खेती से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा की है उससे यह मिथक टूट गया है कि किसानों को इन कानूनों की समझ नहीं है.

बलबीर सिंह राजेवाल से बातचीत

किसान अब कानून को न केवल समझ रहे हैं, बल्कि चर्चा भी कर रहे हैं. हालांकि अब किसान संगठनों का एक और मोर्चा गठित हो चुका है जो कानूनों में संशोधन के लिए किसानों को सहमत करने में लगा है. किसान नेता वीएम सिंह राष्ट्रीय किसान मोर्चा के संयोजक हैं जिनकी अगुआई में 125 किसान संगठन चार संशोधन के साथ तीन कृषि कानूनों को स्वीकार करने की बात कह चुके हैं. एमएसपी पर अनिवार्य खरीद के लिए कानूनी प्रावधान इनकी पहली शर्त है जिसके बाद वह सरकार से बातचीत करेंगे.

पढ़ें: किसान नेता राकेश टिकैत की पत्नी सुनीता को किसान संसद में बनाया गया स्पीकर

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि जो दूसरे मोर्चे के नेतृत्व कर रहे हैं उन्हें संयुक्त किसान मोर्चा से आंदोलन की शुरुआत में ही बाहर कर दिया गया था क्योंकि वह कुछ अलग गतिविधियों में शामिल हो रहे थे. अब उनके संशोधन की मांग से संयुक्त किसान मोर्चा की मांग नहीं बदलती, हम इन कानून के खिलाफ हैं और इसको रद्द करवा कर ही आंदोलन खत्म करेंगे.

विशेषज्ञों ने भी कहा है कि यदि सरकार एमएसपी पर कानून बनाने का आश्वासन दे तो किसानों का फायदा होगा और ऐसे में उन्हें तीन कृषि कानूनों से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. राजेवाल का कहना है कि मीडिया में व्यक्तव्य देने वाले ज्यादातर विशेषज्ञ सरकार के ही पक्ष में बोलने वाले लोग हैं और इससे आंदोलन को फर्क नहीं पड़ता है. उनकी आज भी वही मांग है जो आंदोलन के पहले दिन थी.

Last Updated : Aug 9, 2021, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.